दिल्ली मेट्रो और हरियाणा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सोनीपत, 18 फरवरी (हप्र)
प्रस्तावित मेट्रो मार्ग के विस्तार के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और हरियाणा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने मंगलवार को कुंडली-नाथूपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में मुख्य रूप से रोड की चौड़ाई, प्रस्तावित स्टेशन की लोकेशन और मार्ग की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने इस दौरान मार्ग में आ रही अड़चनों को शीघ्र दूर करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। सोनीपत प्रशासन की ओर से एसडीएम सुभाष चंद्र, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, जिला नगर योजनाकार अजमेर और पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि रोड की चौड़ाई को लेकर सभी पहलुओं का आंकलन किया गया है और प्रस्तावित स्टेशन की सटीक लोकेशन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि मार्ग में आने वाली किसी भी समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। मेट्रो परियोजना का विस्तार सोनीपत व इसके आसपास के क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अधिकारियों ने इस परियोजना पर शीघ्र काम शुरू करने का आश्वासन दिया, जिससे नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलने के साथ-साथ यातायात जाम की समस्याओं में भी कमी आएगी।