Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नर्सें नि:स्वार्थ करती है मानवता की सेवा : मेयर शैलजा

विश्व नर्स दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में सोमवार को विश्व नर्स दिवस कार्यक्रम का रिबन काट शुभारंभ करती मेयर शैलजा सचदेवा।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 12 मई (हप्र)

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने शहर के फि लाडेल्फिया हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा रंगारंग एवं शैक्षणिक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और नर्सों के सेवा भाव का विस्तार से उल्लेख करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल निदेशक डॉ. सुनील सादिक ने की।

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मेयर ने कहा कि नर्सें नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने वाला वर्ग है। उनकी सेवाओं के लिए वह समस्त नर्स बहनों को विश्व नर्स दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं देती हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की तरह ही नर्सें दिन-रात मरीजों की सेवा करती हैं। बिना नर्सों के किसी अस्पताल का कोई वजूद नहीं है। उनके महत्व को देखकर ही 12 मई को पूरे विश्व में उनके सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत रेव अडेनो अब्राहम द्वारा प्रार्थना के साथ हुई, जिसके बाद हॉस्पिटल क्वायर द्वारा विशेष गीत प्रस्तुत किया गया। डॉ. युक्ता एवं डॉ. ब्लेसी ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

डा. सुनील सादिक़ ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी को स्कूल ऑफ नर्सिंग के 101 साल पूरे होने की बधाई दी एवं कोरोना काल में नर्सों के द्वारा किये गए अभूतपूर्व कार्यों की मिसाल देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल एवं युगल नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। एरिका, पलक, महक, तरण ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नवदीप एवं समूह ने एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें नर्सिंग सेवा की महत्ता को रेखांकित किया गया।

नर्सिंग स्कूल की प्राचार्या इवलिन मलिक ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा एडवोकेट, युवा नेता भाजपा संजय लाकड़ा, अतुल आहूजा, प्रीतम सिंह गिल के अलावा विद्यार्थियों, स्टाफ एवं आमंत्रित अतिथियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।

Advertisement
×