Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नप चेयरपर्सन ने 31 लाख से बने लंगर हाल का किया उद्घाटन

कैथल, 6 अप्रैल (हप्र) नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने सेक्टर-20 में रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने यहां लक्ष्मीनारायण मंदिर में 31 लाख रुपये से बने लंगर हाल का उद्घाटन किया। इस दौरान हैफेड के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में सुरभि गर्ग का सम्मान करते सेक्टरवासी।-हप्र
Advertisement

कैथल, 6 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने सेक्टर-20 में रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने यहां लक्ष्मीनारायण मंदिर में 31 लाख रुपये से बने लंगर हाल का उद्घाटन किया। इस दौरान हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, प्रधान शिव नारायण गोयल, एके सरदाना, पंकज मित्तल, जगदीश गोयल, मनोज सिंगला सहित मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राम नवमी पर सेक्टर वासियों की तरफ से निकाली गई शोभायात्रा में भी चेयरपर्सन सुरभि गर्ग शामिल हुई। उन्होंने शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नप चेयरपर्सन ने कहा कि सेक्टर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी व सेक्टर वासियों ने मंदिर में हाल के निर्माण की मांग रखी थी, जो अब पूरी हो गई है। इस अवसर पर प्रवीण मंगला, पवन मार्बल, धनश्याम मित्तल, राजकुमार शर्मा, रवि गोयल, रेनू सिंगला, कमल मित्तल, ललित गोयल, कमलेश गांधी, सुदेश सिंगला सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
×