Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर पालिका कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष

27 अप्रैल को राज्यस्तरीय कन्वेंशन की घोषणा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में बुधवार को झाड़ू उल्टे करके प्रदर्शन करते नगर पालिका कर्मी।-हप्र
Advertisement

कैथल, 23 अप्रैल (हप्र)

नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर नगर परिषद कैथल में झाड़ू उल्टे लेकर गेट मीटिंग और विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में सफाई, दफ्तर तथा फायर विभाग के भारी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान महेंद्र कुमार बिड़लान ने की जबकि संचालन ब्लॉक सचिव विक्की टांक द्वारा किया गया।

Advertisement

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ के राज्य मुख्य संगठनकर्ता शिवचरण, फायर विभाग के राज्य प्रधान राजेन्द्र सिणंद, केन्द्रीय कमेटी सदस्य जयप्रकाश, एसकेएस जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा तथा नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान गौरव टांक ने सरकार पर वादाखिलाफी और कर्मचारियों के दोहरे शोषण का आरोप लगाया। शिवचरण ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार अपने 11 साल के कार्यकाल में शहरी व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों और सीवरमैन को नियमित नहीं कर पाई है। उन्होंने 7 अगस्त, 2024, 22 अक्तूबर, 2022 और 2018 में सरकार से हुए समझौतों का हवाला देते हुए कहा कि उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

प्रदर्शन के अंत में यह घोषणा की गई कि आगामी 27 अप्रैल को रोहतक के कर्मचारी भवन में राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें भविष्य के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। इस अवसर पर राज कुमार मंचल, जगदीश कुमार, पंकज गिल, रामशरण कल्याण, कपिल कल्याण, अमित कुमार क्योडक़, सूरज सोहोता, सुशील कुमार, सन्नी कांगड़ा, सुरेश कुमार कैलरम, दर्शन नोच, देशराज, राजेन्द्र कुमार, वर्ष रानी, सरोज, सुनहरी, सुरेन्द्र कुमार, सुल्तान सिंह, जगजीत हुड्डा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

सफाई कर्मचारियों का मांगों को लेकर प्रदर्शन

नारायणगढ़ (निस) : नगरपालिका कर्मचारी संघ, डोर टू डोर सफाई कर्मी एसोसिएशन व शहरी ठेका सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर नगरपालिका कार्यालय नारायणगढ़ में निदेशक शहरी निकाय के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रदेश सरकार से सभी पालिका पे रोल व ठेका पर काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने, ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, 7 अगस्त का समझौता लागू करने व मुख्यमंत्री द्वारा जींद रैली में शहरी सफाई कर्मियों को 27 हजार रुपये वेतन देने के संकल्प की नोटिफिकेशन जारी करने, नाइट स्वीपिंग स्कीम में लगे सफाई कर्मचारियों की ओर से वर्कआर्डर मुताबिक वर्दी दिये जाने, निश्चित न्यूनतम वेतन व ठेकेदार द्वारा वेतन से जबरन की गई कटौतियों का भुगतान ठेकेदार की बैंक गारंटी से किये जाने की मांग की गई। सीटू नेता सतीश सेठी ने कहा कि यदि मांगों को समय रहते लागू नहीं किया गया तो सभी संगठन मिलकर 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे। प्रदर्शन से पूर्व सभी कर्मचारियों ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शन का नेतृत्व सफाई कर्मचारियों के तीनो संगठनों के प्रधानों सागर, सतीश रसौर व शशांक हंस द्वारा किया गया।

Advertisement
×