नगर परिषद चेयरपर्सन ने खाटू श्याम तोरण द्वार का किया शिलान्यास
कैथल, 31 जनवरी (हप्र)
जींद मार्ग पर प्यौदा रोड के नजदीक बाबा खाटू श्याम तोरण द्वार बनेगा। 24 फीट ऊंचा बनने वाले इस तोरण द्वार पर 33 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। बुधवार को नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने भूमि पूजन कर इसका शिलान्यास किया।
अगले दो माह में यह बनकर तैयार हो जाएगा। बाबा श्याम भक्त भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भी इस तोरण द्वार के शिलान्यास पर नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, सुरेश गर्ग नौच, सुमित गर्ग सहित सभी पार्षदों व शहरवासियों को बधाई दी। नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया बाबा खाटू श्याम तोरण द्वार जींद रोड पर बनकर तैयार होगा। मार्च माह तक यह द्वार बनकर तैयार हो जाएगा। इस द्वार की डीपीआर तैयार हो चुकी है। सिसला धाम से करीब 14 किलोमीटर दूर यह द्वार बनाया जा रहा है। इस द्वार से सिसला धाम के लिए श्याम भक्त यात्रा की शुरुआत कर सकेंगे।
इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेश गर्ग नौच, वाइस चेयरपर्सन सीमा देवी, कविता अग्रवाल, माडल टाउन एसोसिएशन प्रधान राज्यपाल अवार्डी सुभाष गोयल, सुमित गर्ग, पार्षद लील सैनी, राज सैनी, दीपक शर्मा, राजेश सिसोदिया, प्रवेश शर्मा, रिंकू सैनी, श्याम बंसल, कृष्ण बंसल सहित अन्य शहरवासी मौजूद रहे।
द्वार के शिलान्यास के दौरान एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें प्रसाद वितरण भी किया गया।