Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मृणालिनी रावत ने जीता स्वर्ण

करनाल, 3 मई (हप्र) दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7, करनाल की कक्षा छठी की छात्रा मृणालिनी रावत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण, अनुशासन एवं कठिन परिश्रम के साथ कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी के साथ शनिवार को प्रधानाचार्या शालिनी नारंग।-हप्र
Advertisement

करनाल, 3 मई (हप्र)

दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7, करनाल की कक्षा छठी की छात्रा मृणालिनी रावत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण, अनुशासन एवं कठिन परिश्रम के साथ कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने प्रथम फ़ेडरेशन कप राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालिका वर्ग के 41 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय, जिला करनाल और हरियाणा राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 1 मई, 2025 तक नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित की गई थी, जिसका संचालन भारतीय ताइक्वांडो महासंघ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में देशभर से 2 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न राज्यों की प्रतिभाएं सम्मिलित थी।

Advertisement

हरियाणा राज्य की टीम से कुल 91 प्रतिभागियों ने सहभागिता की, जिनमें से करनाल जिले से 6 खिलाडय़िों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मृणालिनी रावत ने अपने कुशल तकनीकी कौशल, आत्मविश्वास और रणनीतिक दक्षता के बल पर सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में भी विजय प्राप्त की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने मृणालिनी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि राज्य की उभरती खेल प्रतिभाओं का भी प्रमाण है। मृणालिनी ने अनुकरणीय साहस और समर्पण का परिचय दिया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

उन्होंने विद्यालय में ताइक्वांडो कोच मनीष मलिक को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावक एवं समस्त छात्र समुदाय ने भी मृणालिनी रावत की इस अद्वितीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Advertisement
×