Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांसद ने किया जनसंवाद , समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा

बोले- मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की जिम्मेदारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गोहाना में मंगलवार को ग्रामीणों से जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनते सांसद रमेश कौशिक।-हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 24 अक्तूबर (हप्र)

Advertisement

सांसद रमेश कौशिक ने दशहरे के पर्व पर कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना व सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका कर्तव्य है।

सांसद ने मंगलवार को बरोदा विधानसभा के गांव एसपी माजरा, आहुलाना, बरोदा मोर, भंडेरी, अहमदपुर माजरा तथा ज्वाहरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों के साथ बातचीत कर उनका समाधान किया।

सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया गया है, इसलिए गांव के लोग उस पोर्टल पर ऐसे कार्यों की मांग करें जो गांवों के विकास के लिए जरूरी हैं। इस मौके पर एसडीएम आशीष कुमार, राजबीर दहिया, जसबीर दोदवा, सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर, एक्सईएन पंचायती राज कुलबीर फोगाट, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर से एक्सईएन प्रशांत कौशिक, डिप्टी सीएमओ डॉ. तरूण यादव, सिकंदरपुर माजरा के सरपंच दर्शन कुमार, भंडेरी की सरपंच सोनिया, बरोदा मोर की सरपंच सीमा, बरोदा के सरपंच वजीर समेत अनेक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
×