Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुरखास में कुश्ती में 400 से अधिक पहलवानों ने दिखाएं दांव-पेंच

विधायक देवेंद्र कादियान ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गन्नौर के गांव पुरखास में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मुकाबला शुरू कराते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement
गन्नौर (सोनीपत), 10 मार्च (हप्र)पुरखास गांव के खेल स्टेडियम में फाल्गुन माह की एकादशी पर अंतर्राष्ट्रीय स्व. राजेश पहलवान को समर्पित 8वीं कुश्ती प्रतियोगिता में आसपास व दूर-दराज से अलग-अलग वर्गों के 400 पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाए। बतौर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा और समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की।

इस दौरान आयोजित मुकाबलों में 90 किग्रा. में आयुष बैंयापुर, 76 किग्रा. में यश मिर्चपुर, 58 किग्रा. में आदित्य भगत सिंह अकादमी, 48 किग्रा. में आर्यन जुवान, 44 किग्रा. में माणिक चुलकाना, 38 किग्रा. में रूपेश जुआं, 34 किग्रा. में नैतिक मोखरा, 30 किग्रा.में प्रिंस मोखरा व 28 किग्रा. में कुश पुरखास विजेता रहे।

Advertisement

विधायक कादियान ने कहा कि कुश्ती मिट्टी से जुड़ा खेल है। इससे भारत की पहचान है। पुरखास ने अनेक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देकर खासकर कुश्ती को बढ़ावा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, केवल उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिला पार्षद सतीश उर्फ सीता गुलिया, सुनील सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच नरेश, सरपंच बहादुर पहलवान, देवेंद्र सरोहा सरपंच, अजीत कादियान, सुखबीर पहलवान, रवि पहलवान आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
×