मोदी का नया भारत नहीं सहन करेगा आतंकवाद : प्रवीण जोड़ा
फतेहाबाद (हप्र) : पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डों पर भारत की जबरदस्त एयर स्ट्राइक से देश में खुशी का माहौल है। देशवासियों का उत्साह चरम पर है। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर पटाखे चलाकर खुशी जताई। प्रवीण जोड़ा ने इस कारवाई को न्याय संगत बताते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला करते हुए मासूम हिन्दुओं की निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे देश को आघात पहुंचाया था। उसी का बदला भारतीय सेना ने ‘ऑप्रेशन सिन्दूर’ के जरिए पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का शौर्य पूरे विश्व को दिखाया है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, जगदीश शर्मा, विजय गोयल, जिला सचिव सविता टुटेजा, विक्रम शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. सुमन बजाज, विकास शर्मा, मनजीत गोस्वामी, भीम लाम्बा, शम्मी ढिंगड़ा, शिवम श्रीवास्तव, सुल्तान नायक, जगदीश नायक, अवतार मोंगा व राजेश जांगड़ा मौजूद रहे।