मोदी सरकार का जातिगत जनगणना का निर्णय क्रांतिकारी : सतपाल जांबा
कैथल, 4 मई (हप्र)
पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि जातिगत जनगणना का मोदी सरकार का निर्णय सराहनीय और क्रांतिकारी कदम है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे पता चलेगा कि कौन-सा वर्ग आवश्यक संसाधनों से वंचित रह गया है। इस पहल से जो वर्ग उपेक्षित और पिछड़े हैं, उनकी आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति में सुधार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पानी को लेकर पंजाब का फर्ज बनता है कि वह अपने छोटे भाई हरियाणा को उसका पूरा हिस्सा दे। पंजाब सरकार का फर्ज है कि बड़े भाई होने के नाते अपना दायित्व निभाते हुुए पानी विवाद को समाप्त कर पहले की भांति हरियाणा को पूरा पानी दे। अरविंद केजरीवाल भी इस मामले में आगे आएं और दिल्ली तक पानी पहुंचाने का काम करें।
ढांड में युवा भाजपा नेता रामलाल चौधरी के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का निर्णय स्वागत योग्य है। यह निर्णय सभी वर्ग को समान अवसर देने और सामाजिक सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।