मनरेगा मजदूरों ने गंदे नाले में कार्य करने में असमर्थता जताई
कलायत, 21 मई (निस)
कलायत बीडीपीओ कार्यालय में गांव ब्राह्मणी वाला के मनरेगा मजदूरों ने असुरक्षित व जोखिम भरे काम को लेकर रोष प्रदर्शन किया। गांव के मेट सुनील ने बताया कि उन्हें 21 मई को लांबा खेड़ी ड्रेन (गंदे नाले) की सफाई का कार्य दिया गया। आज कार्यस्थल पर जब मजदूर पहुंचे तो देखा कि कार्यस्थल ड्रेन में काम की परिस्थितियां बेहद असुरक्षित और गन्दे हालातों में है। इस कार्य में अत्यधिक गंदगी, संक्रमण और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम होने के कारण सभी मजदूर ने यह कार्य करने में असमर्थ जताई। मजदूरों ने बीडीपीओ व नहर विभाग एसडीओ के अधिकारी को लिखित पत्र सौंपकर काम करने से असमर्थता जताई।
क्रान्तिकारी मनरेगा मजदूर यूनियन भी आयी पक्ष में
क्रान्तिकारी मनरेगा मजदूर यूनियन गांव ब्राह्मणी वाला के मजदूरों की जायज मांग के पक्ष में आ खड़ी हुई। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूनियन प्रभारी अजय ने बताया कि उनकी टीम ने कार्यस्थल का दौरा किया। ड्रेन में गन्दगी, कीचड़ से लेकर सांप, बिच्छु से भी दुघर्टना का खतरा बना हुआ है। इसके लिए न तो उन्हें कोई उचित सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए हैं और न ही प्रशिक्षण दिया गया है। यूनियन व मजदूरों ने बीडीपीओ कार्यालय को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मजदूरों को सुरक्षित और सम्मानजनक कार्य प्रदान किए जाएं, साथ ही इन गंदे नाले की सफाई को मनरेगा कार्यों से बाहर किया जाए।