विधायक ने सिविल अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का मुद्दा उठाया
यमुनानगर, 19 दिसंबर (हप्र)
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उन्होंने यमुनानगर शहर में स्थित सिविल अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया। अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में पूछा कि यमुनानगर सिविल अस्पताल में हरियाणा सरकार ने लगभग 100 करोड़ की लागत से नवनिर्माण कराया है तो सरकार को इसमें मरीजों के लिए आध्यात्मिक सुविधा उपलब्ध जैसे कैशलेस सुविधा, आईसीयू, रेडियोथैरेपी, एम.आर.आई. आदि सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने विधानसभा में कहा कि अगर उसके नजदीक ही इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी तो उसे ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा, भाजपा विधायक घनश्याम दास द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में स्वास्थ्य व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कियमुनानगर सिविल अस्पताल में पीपीपी मोड के तहत कैशलेस व एमआरआई सुविधा उपलब्ध कराना हरियाणा सरकार के विचाराधीन है, ये दोनों सुविधा उपलब्ध करवाने की निविदा आमंत्रित करने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है जबकि यमुनानगर सिविल अस्पताल में रेडियोथेरेपी व आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराने का अभी सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।