सिरसा, 16 अगस्त (निस)
75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर हलका डबवाली के युवा विधायक अमित सिहाग ने डबवाली में गांधी चौंक पर कांग्रेस पार्टी द्वारा, शहीदी चौक पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन द्वारा व स्वतंत्रता सेनानी पार्क में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर ध्वजारोहण किया।
साथ ही अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहर के बीचों बीच तिरंगा रैली की अगुआई की।
तिंरगा रैली गांधी चौक से शुरू होकर शहीदी चौक पर समाप्त हुई। सिहाग ने कहा कि आज के समय में कमजोर होता प्रजातंत्र, अभिव्यक्ति की खत्म होती जा रही आजादी, समाजिक कुरीतियों, भ्रष्टाचार आदि के खिलाफ़ हमें अपनी आवाज़ को मिल कर बुलंद करना होगा।
इस अवसर पर विधायक द्वारा चलाये गए हमारा गांव सुरक्षित गांव ग्रामीण टीकाकरण अभियान के तहत अपने गावों में 90 फीसदी टीकाकरण करवाने में सहयोग करने वाले ज्योति युवा क्लब मुन्नावाली, एसके युवा क्लब चकजालू एवं महाराजा रणजीत सिंह युवा क्लब रामगढ़ को सम्मानित किया गया।
कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी नेता तरसेम जिंदल ने की।

‘देश के शूरवीरों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिलवाई आजादी’
कुरुक्षेत्र (हप्र) : विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि देश के शूरवीरों ने अपने प्राण न्योछावर करके भारत को आजादी दिलवाने का काम किया। उन्हीं वीरों के बलिदान के कारण देश आज 75वां आजादी का जश्न मना रहा है। इस जश्न की सार्थकता तभी होगी जब सभी लोग जात-पात ऊंच-नीच व अमीरी गरीबी को भूलाकर देश हित के लिए कार्य करेंगे। विधायक सुभाष सुधा रविवार को ब्रह्मसरोवर पुरूषोत्तमपुरा बाग में लायंस क्लब व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तत्वाधान में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने पुरुषोत्तमपुरा बाग में ध्वजारोहण किया। इस दौरान लॉयस क्लब और केडीबी की तरफ से आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए और विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन कृष्ण चुघ, अजय बजाज, धीरज गुलाटी व संजीव छाबड़ा ने किया। इस कार्यक्रम में केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी के सदस्य केसी रंगा, पवन शर्मा, लांयस क्लब के प्रधान अश्वनी अरोड़ा तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

‘आजादी को सहेज कर रखना हम सबकी जिम्मेवारी’
बाबैन (निस) : समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने आज देश के 75वें स्वतन्त्रता दिवस पर सर छोटूराम हाई स्कूल मंगौली जाटान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर समाज सेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आजादी को संभाल कर रखना हर देशवासी का कर्तव्य ही नहीं बल्कि जिम्मेवारी और दायित्व भी है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन यश पाल संघौर, प्रिंसिपल रिम्पी सिंहमार, कविता चौधरी के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।