Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक घनश्याम सर्राफ ने नरसी के भात कार्यक्रम का किया शुभारंभ

भिवानी, 23 अक्तूबर (हप्र) स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ व सामाजिक संस्था द्वारा नरसी के भात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले चरण में यह योजना तीन माह के लिए भिवानी विधानसभा क्षेत्र के लिए होगी। उसके...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में नरसी के भात कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 23 अक्तूबर (हप्र)

Advertisement

स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ व सामाजिक संस्था द्वारा नरसी के भात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले चरण में यह योजना तीन माह के लिए भिवानी विधानसभा क्षेत्र के लिए होगी। उसके बाद संस्था इसके रुझान को देखते हुए इसे विस्तार देगी।

नरसी का भात एक प्रसिद्ध किस्सा है। इसके अनुसार भगवान श्रीकृष्ण नानी बाई के भाई बनकर उनके घर पहुंचे थे तथा नरसी का भात भरा था। इसे सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ ने नरसी के भात की तर्ज पर भिवानी क्षेत्र की ऐसी बेटियों, जिनकी शादी में पैसे के अभाव में दिक्कतें आती हैं, उन्हें अब सामाजिक संस्था दूर करेगी। इसके लिए संस्था द्वारा 51 हजार रुपये तथा 10 साड़ी, सूट व 31 बर्तन देने की परंपरा शुरू की जा रही है।

भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व संस्था के संचालक राजेश चेतन ने बताया कि भिवानी क्षेत्र की ऐसी बेटियां, जिनकी शादी में वित्तीय मदद की जरूरत है, उन्हें अब भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा 51 हजार रुपये की मदद व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए जरूरतमंद परिवार को फॉर्म भरकर संस्था को देना होगा, जिसके बाद जरूरी जांच कर वित्तीय सहायता व सामान जरूरतमंद बेटी के परिवार तक पहुंचा दिया जाएगा। परिवार पहचान पत्र में अंकित आय तथा जरूरतमंद परिवार के आस-पास के लोगों की राय को पैमाना मानकर यह मदद उपलब्ध करवा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि भिवानी क्षेत्र के ऐसे परिवार, जो अपनी बेटियों की शादी में वित्तीय संकट का सामना करते हैं, उनके लिए अब सामाजिक संस्थाएं आगे आकर कार्य करेंगी। इनके लिए वित्तीय मदद उद्योगपति व संपन्न परिवार के लोग मिलकर सामूहिक रूप से भिवानी परिवार मैत्री संघ की मदद से करेंगे।

गौरतलब है कि नरसी के भात के इस कान्सेप्ट को लागू करने वाला भिवानी पहला जिला बनने जा रहा है। इसकी व्यापक सफलता के बाद इसे हरियाणा भर में लागू करने का प्लान संस्था का है। इस अवसर पर भिवानी से विधायक वह पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ ने भिवानी परिवार मैत्री संघ के नरसी के भात के अभियान को आगे बढ़ते हुए पांच भात भरने की घोषणा की।

Advertisement
×