Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जूनियर बॉक्सिंग में गोल्ड विजेता प्रिंसी बूरा को मंत्री गंगवा ने किया सम्मानित

बरवाला (हिसार), 12 मई (निस) जॉर्डन में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराने वाली प्रिंसी बूरा की गौरवशाली उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रिंसी बूरा को सम्मानित किया और उनके परिवार को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बरवाला में खिलाड़ी प्रिंसी बूरा को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा। -निस
Advertisement

बरवाला (हिसार), 12 मई (निस)

जॉर्डन में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराने वाली प्रिंसी बूरा की गौरवशाली उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रिंसी बूरा को सम्मानित किया और उनके परिवार को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रिंसी बूरा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्रिंसी ने अपने दमदार प्रदर्शन से ना सिर्फ देश और प्रदेश का, बल्कि अपने गांव मिर्जापुर और बरवाला क्षेत्र का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रिंसी से प्रेरणा लें और खेलों में भाग लेकर अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। कैबिनेट मंत्री ने जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा और क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर पार्षद नरेश ग्रेवाल, पार्षद बिजेंद्र शर्मा, रणधीर पूनिया, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, पूर्व पार्षद राजपाल मांडू, मास्टर प्रह्लाद पूनिया, मास्टर ललित पूनिया, वजीर पूनिया, वीरेंद्र ग्रेवाल, सुरेंद्र शर्मा, चमन शर्मा, बिल्लू पूनिया, फकीरचंद जांगड़ा, रोशन, नंबरदार संजय पूनिया, पूर्व सरपंच दयानंद सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
×