पीएमश्री स्कूल के 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
कुरुक्षेत्र (हप्र) : पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 10वीं और 12वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश सैनी मुख्यातिथि रहे जबकि जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. तरसेम कौशिक भी विशेष रूप से मौजूद रहे। प्राचार्य राजेश सैनी ने बताया कि 10वीं में रियादृ ने 95.2 प्रतिशत अंक से प्रथम, मीनाक्षी ने 89.6 प्रतिशत से द्वितीय व ईशा ने 86.2 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं में नॉन-मेडिकल में पलक चहल 93.2 प्रतिशत अंक से प्रथम, यशिका 89.6 प्रतिशत से द्वितीय तथा पायल चहल 88.6 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान पर रही। कॉमर्स में लविश ने 83.2 प्रतिशत अंक से प्रथम, हरमन सिंह ने 82.2 प्रतिशत से द्वितीय व आर्श खान/हरप्रीत ने 76 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्ट्स में आंचल 86.8 प्रतिशत अंक से प्रथम, अरुण 82.2 प्रतिशत से द्वितीय व आरती 79 प्रतिशत अंक से तृतीय रही। डॉ. तरसेम कौशिक, अतुल शास्त्री, पूर्व सरपंच राजवीर सिंह, वर्तमान सरपंच प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई दी।