मेधावी विद्यार्थियों को मेयर सुमन बहमनी ने किया सम्मानित
जगाधरी, 2 अप्रैल (हप्र)
जगाधरी राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमें मेयर सुमन बहमनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक कर स्वागत किया। उत्सव की शुरुआत प्रभात वेला में हवन-यज्ञ से हुई। मुख्यातिथि मेयर सुमन बहमनी द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया।
उन्होंने विद्यालय में नव प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद जावेद द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।
कार्यक्रम में मेयर सुमन बहमनी ने मंच से स्कूल से जुड़ी कुछ यादों और अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उन्हें इस स्कूल में आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने स्कूल शिक्षकों को भी कहा कि वे भी मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएं और इसी प्रकार सभी बच्चे भी अपने गुरुजनों का सम्मान करते हुए उनकी हर बात को मान कर शिक्षा ग्रहण करे।
सुमन बहमनी ने कहा कि शिक्षक ही समाज में बदलाव लाता है और बच्चों के जीवन में शिक्षा की ज्योति जलाकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाता है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह संधावा ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पार्षद अरुण कुमार गुप्ता,उद्योगपति अश्विनी सिंगला, सतीश कंबोज, प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य संजय कुमार आदि भी मौजूद रहे।