मेयर बहमनी ने पार्कों व सामुदायिक केंद्र का किया निरीक्षण
जगाधरी (हप्र) : निगम के वार्ड-7 के सेक्टर-17 में बने विभिन्न पार्कों व सामुदायिक केंद्रों का मेयर सुमन बहमनी ने निरीक्षण किया। उनके साथ वार्ड पार्षद प्रियांक शर्मा, जेई गगन संधू व विभिन्न पार्क एसोसिएशनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। मेयर सुमन बहमनी ने अधिकारियों व पार्क एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को पार्काें की हरा भरा बनाए रखने के लिए सही देखरेख करने, सफाई व्यवस्था बनाए रखने और पौधों में रोजाना सिंचाई करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने आमजन से भी पार्काें की हरियाली बनाए रखने में सहयोग करने की की अपील की। मेयर अधिकारियों के साथ पहले सेक्टर-17 के हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के पार्क पहुंची। यहां उन्होंने पार्क के हरे भरे ग्राउंड, ओपन जिम, झूलों, फूलों, क्यारियों व अन्य स्थानों का जायजा लिया। इसके बाद सेक्टर 17 के 2 अन्य पार्काें में पहुंची। उन्होंने दो अन्य पार्काें का भी जायजा लिया। उन्होंने यहां हर तरह की व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-17 के सामुदायिक केंद्र का जायजा लिया। मेयर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शहर का हर पार्क सुंदर हो।