जादू से कई बीमारियों का इलाज संभव, धीरेंद्र शास्त्री के पास जो शक्ति, वह जादूगरों के पास भी हाेती हैं : अजूबा
यमुनानगर,17 मई (हप्र)
यमुनानगर पहुंचे जादूगर सम्राट अजूबा का कहना है कि जादू से कई बीमारियां ठीक हो सकती हैं। डिप्रेशन में गया व्यक्ति बाहर आ सकता है। टेंशन, तनाव व अनिद्रा दूर की जा सकती है। 1998 से देश व विदेश में जादू करने वाले जादूगर सम्राट अजूबा का कहना है कि उन्होंने अभी तक रेडक्रॉस, लाइंस क्लब, रोटरी क्लब समेत विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से चैरिटेबल शो किए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों में धीरे-धीरे जादू के पति रुझान कम हो रहा है। नई पीढ़ी में यह रुझान न के बराबर है। जादूगर सम्राट अजूबा ने कहा कि सरकार सहयोग करें तो जादू की यह कला आगे बढ़ सकती है।
उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया में जादू की अकादमी है। भारत में यहां सीखने के लिए कोई एकेडमी नहीं है। अगर सरकार सहयोग करें तो वह एकेडमी खोलकर बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वीसी सरकार को पद्मश्री दिया गया था। उसके बाद किसी जादूगर को कभी इस तरह का सम्मान नहीं मिला। सम्मान मिले तो यह जादू कला आगे बढ़ेगी। जादूगर सम्राट अजूबा ने कहा कि जादू से कई गंभीर बीमारियां ठीक हो सकती हैं। इसी से अंधविश्वास खत्म हो सकता है।बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा जो शक्तियों का इस्तेमाल किया जाता है, वह भी जादूगर के पास होती हैं। जादू से एटीएम नंबर तक बताया जा सकता है।