गुरु ब्रह्मानंद के विचारों से जुड़कर जीवन को बनाएं सफल : स्पीकर
कैथल, 5 जून (हप्र)
विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद ने हमेशा लोक भलाई के लिए कार्य किए और मानवता को सच्चा रास्ता दिखाया। उन्होंने हमेशा सही मार्ग पर चलने, पर्यावरण संरक्षण, बुराइयों से दूर रहने एवं नारी सशक्तीकरण का संदेश दिया है। उन्होंने अपना जीवन मानवता की भलाई के लिए समर्पित किया। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज व राष्ट्र हित में निरंतर अपना योगदान देना चाहिए। हरविंद्र कल्याण मुंदड़ी गांव स्थित जगदगुरु ब्रह्मानंद आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक सतपाल जांबा व समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने आश्रम में गुरु ब्रह्मानंद की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की तथा हवन-यज्ञ में आहुति डाली। इस मौके पर उन्होंने महंत श्री कृष्णानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष ज्येष्ठ माह में यहां पर हवन व भंडारे का आयोजन किया जाता है।
विधानसभा स्पीकर ने कहा कि हमें गुरु ब्रह्मानंद के विचारों से जुड़ना चाहिए, ताकि हम जीवन में अच्छा करें, अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाएं और साथ ही समाज के प्रति भी अपना योगदान दें। हमारी ऐसी सोच होनी चाहिए हम संगठित होकर अपने समाज को आगे बढ़ाएं और सब मिलजुल कर तरक्की करें। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आश्रम परिसर में पौधारोपण किया।
संत-महात्मा किसी एक जाति या धर्म के नहीं होते : सतपाल जांबा
पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि संत-महात्मा किसी एक जाति या धर्म के नहीं होते, बल्कि वे सर्व समाज के होते हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। गुरु ब्रह्मानंद ने हमेशा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया। विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर विधायक सतपाल जांबा ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर सतीश नंबरदार, सरपंच शशि, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, मास्टर नसीब सिंह, रणधीर सिंह, अशोक, पालाराम, सतीश कुमार, हुकम सिंह, रमेश व समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।