भगवान परशुराम अधर्म के खिलाफ जंग के ध्वजवाहक : नायब सैनी
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 27 अप्रैल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने भीतर छुपे हुए भगवान परशुराम को पहचानें। अपने अंदर के साहस, ज्ञान और सेवा के भाव को जागृत करें, क्योंकि विकसित भारत और विकसित हरियाणा बनाने के लिए ऐसे भाव और आदर्शों की आवश्यकता है। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि सभी अपने जीवन में सत्य, निष्ठा और धर्म को अपनाएं तथा एक ऐसा भारत और हरियाणा बनाएं जो आत्मबल से समृद्ध और आत्मा से पवित्र हो।
मुख्यमंत्री रविवार को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे भगवान परशुराम ने शास्त्र और शस्त्र दोनों के बल पर अन्याय का नाश किया था, वैसे ही आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दुश्मन देश को कड़ा सबक सिखाने में सक्षम हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी ने पहलगाम हमले के बाद दिखाया है कि भारत अब आंखों में आंख डालकर बात करता है और आवश्यकता पड़ने पर मुंहतोड़ जवाब भी देता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 31 लाख रुपए देने की घोषणा के साथ-साथ यह भी वादा किया कि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा जो भी मांगें उन्हें लिखकर देंगे उनको जल्द से जल्द किया जाएगा।
कैथल में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का नाम भी भगवान परशुराम के नाम पर रखा है। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर राजपत्रित अवकाश का भी प्रावधान किया है। पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को जमीन दी गई है। ईपीबीजी उम्मीदवारों की कोर्ट में अच्छी पैरवी करके उनको नौकरी ज्वाइन करवाने का काम किया है। दोहली की जमीन का मालिकाना हक का फैसला भी किया है और 2024 में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने की ज्ञानगंगा कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूरे प्रदेश में ज्ञान गंगा के नाम से कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा की। इसके माध्यम से समाज की जरूरतमंद छात्रों को देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग विशेषज्ञों के द्वारा दी जाएगी। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भगवान परशुराम के नाम पर छात्रावास स्थापित करने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 22 जिले हैं और उनमें बहुत सी धर्मशालाएं हैं। सभी धर्मशाला में ज्ञान गंगा केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसके तहत युवाओं को यूपीएससी, एचसीएस, नीट सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रत्येक जिले में भगवान परशुराम छात्रावास की स्थापना की जाए। ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों की आयु सीमा बढ़ाई जाए जिससे इसका लाभ मिल 36 बिरादरी को मिल सके। गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज में एमएस और एमडी की सीटें बढ़ाने के लिए भी प्रयास हो। पहरावर की जमीन पर लॉ कॉलेज या मेडिकल कॉलेज बने।
पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने किया एक करोड़ की सहायता राशि का ऐलान
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने इस दौरान एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में पहलगाम हमले के शहीदों की स्मृति में एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया। उनका यह कदम पूरे आयोजन का केंद्र बिंदु बन गया और इस दौरान समाजसेवा तथा राष्ट्रभक्ति का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया गया। विनोद शर्मा ने कहा कि जब देश पर संकट आता है, तो हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह तन-मन-धन से योगदान करे। उन्होंने अपने भाषण में पड़ोसी देशों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उचित जवाब देगा।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब, राज्यसभा सांसद सुरेश नागर, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, सिंगर मासूम शर्मा और ओलंपियन योगेश्वर दत्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।