स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई में एक हफ्ते में होगी लोकपाल की नियुक्ति
हरेंद्र रापड़िया/हप्र
सोनीपत, 21 जून
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने लोकपाल नियुक्त न करने पर देश के 157 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्ट सूची में डालकर उनके नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। इनमें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा राई भी शामिल है। वहीं, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि अगले एक सप्ताह में लोकपाल की नियुक्ति कर दी जाएगी।
बता दें कि यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को पिछले साल 31 दिसंबर तक नियमों के तहत लोकपाल नियुक्त करने का अल्टीमेटम दिया था। इस साल दूसरी डेडलॉइन 30 मई बीतने के बाद भी इन विश्वविद्यालयों ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की। इस पर यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई का डंडा चला दिया।
यूजीसी द्वारा जारी सूची में सर्वाधिक 108 स्टेट यूनिवर्सिटी हैं, जबकि 47 निजी विश्वविद्यालय और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी हैं। डिफॉल्टर सूची में हरियाणा की स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी, राई और महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी करनाल भी शामिल हैं।
क्या कहते हैं कुलपति
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा राई के कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि अभी हाल ही में उनकी यूनिवर्सिटी का एफिलिएशन हुआ है। यूनिवर्सिटी की सभी कागजी व धरातल से जुड़ी औपचारिकताओं को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी में लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। अगले एक सप्ताह में यूनिवर्सिटी में लोकपाल की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।