लखपत रोड इनेलो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुनीता शर्मा बनीं प्रधान महासचिव
पानीपत, 16 मई (हप्र)
इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने शुक्रवार को सेक्टर-18 स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता में जिला कार्यकारिणी घोषित की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा व राज्य सचिव नक्षत्र सिंह मल्हान से विचार करके जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। लखपत रोड को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश करहंस, रामपाल चुलकाना, महाबीर नंबरदार कारद, सुभाष मलिक निंबरी, सत्यवान कालखा, टिंकू कुराड व सुरेंद्र शर्मा बिंझौल को उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं, सुनीता शर्मा को प्रधान महासचिव और रणबीर मान जाटल, अशोक, राज दहिया, हरपाल, सुरजभान, नरेश, ऋषि व राज सिंह को महासचिव की जिम्मेवारी दी गई। सलीम चौधरी को संगठन सचिव और जय सिंह, विजय, राजेश कादियान, हंसराज, गोपाल, जसमेर व रामचंद्र को सचिव बनाया गया। मदन को कोषाध्यक्ष, अमित को मीडिया प्रभारी व रघबीर जैन को कार्यालय सचिव नियुक्त किया। मौके पर प्रदेश सचिव हेमराज जागलान, समालखा हलका प्रधान राजेश झट्टीपुर, इसराना हलका प्रधान राजेंद्र जागलान, पानीपत ग्रामीण हलका प्रधान शमशेर देशवाल, कृष्ण भौक्कर दिवाना व महाबीर नंबरदार मौजूद रहे।