Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ताउम्र जनता के सुख-दु:ख में भागीदार रहे किशन सिंह सांगवान : जेपी दलाल

सोनीपत, 3 दिसंबर (हप्र) भाजपा के दिग्गज नेता रहे और सोनीपत लोकसभा से तीन बार सांसद रहे किशन सिंह सांगवान की 11वीं पुण्य तिथि पर उनके निवास सेक्टर-14 में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, सांसद रमेश कौशिक,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में रविवार को पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान को श्रद्धासुमन अर्पित करते कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 3 दिसंबर (हप्र)

Advertisement

भाजपा के दिग्गज नेता रहे और सोनीपत लोकसभा से तीन बार सांसद रहे किशन सिंह सांगवान की 11वीं पुण्य तिथि पर उनके निवास सेक्टर-14 में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, सांसद रमेश कौशिक, सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार, राई विधायक मोहनलाल बड़ौली, मेयर निखिल मदान व अन्य जन प्रतिनिधियों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।

कृषि मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि किशन सिंह सांगवान पूरा जीवन क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे। वे हर वर्ग के दु:ख-सुख के भागीदार थे। शहर हो या गांव उनकी आम लोगों के बीच बैठकर चर्चा करने और हाल-चाल जानने वाले किस्से आज भी लोगों की जुबान पर हैं।

मंत्री ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि चुनाव से पहले विपक्षी कितना ही झूठ-फरेब पैदा कर लें लेकिन जनता अब समझ चुकी है कि देश की तरक्की और विकास के लिए भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। लोकसभा और हरियाणा विधानसभा में भी भाजपा नेतृत्व की डबल इंजन सरकार बनेगी। किसानों के लिए योजनाएं दी हैं। हर वर्ग के उत्थान के लिए काम हो रहा है।

इससे पूर्व किशन सिंह सांगवान के बेटे भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, उनके परिजनों और विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

Advertisement
×