Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खुल्लर के विभाग घटे, साकेत कुमार के बढ़े राज नेहरू को डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर

हरियाणा सरकार ने सीएमओ के अधिकारियों के कामकाज में फिर किया बदलाव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 2 जून

Advertisement

हरियाणा में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारियों के कामकाज का नये सिरे से बंटवारा किया गया है। सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर पर विभागों के बोझ को थोड़ा हल्का किया गया है। उनसे पांच विभाग लेकर सीएमओ में अन्य अधिकारियों को दिए हैं। हालांकि खुल्लर अब भी पावरफुल ही बने रहेंगे। सीएमओ के ओवरआॅल इंचार्ज भी खुल्लर ही रहेंगे। सीएम के ओएसडी राज नेहरू को डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर का जिम्मा सौंपा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी के तौर पर कार्यरत भारत भूषण भारती अकेले ऐसे हैं, जिनके पास अाधिकारिक तौर पर कोई विभाग नहीं है। वे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भी रहे हैं। राजेश खुल्लर पहली बार 2015 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव बने थे। 2019 में लगातार दूसरी बार सरकार बनने के बाद भी वे इसी पद पर रहे लेकिन बाद में वर्ल्ड बैंक में बतौर निदेशक भी कार्य किया। वहां से लौटने के बाद वे डीएस ढेसी की जगह मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव बने। वर्तमान में वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मुख्य प्रधान सचिव हैं। अब एकाएक सीएमओ के कामकाज में नये सिरे से आवंटन किया गया है। खुल्लर से जेल, श्रम, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागों का कामकाज वापस लिया है। खुल्लर के पास अब न्याय प्रशासन, आयुष, बिजली, आबकारी एवं कराधान, वित्त एवं संस्थागत वित्त और साख नियंत्रण एवं योजना, सामान्य प्रशासन-कार्मिक और प्रशिक्षण- आतिथ्य एवं विजिलेंस, स्वास्थ्य, गृह, उद्योग एवं वाणिज्य, पब्लिक रिलेशन तथा सिंचाई विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, संसदीय कार्य मामले, राजभवन मामले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग रहेंगे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता के पास सीएम की घोषणाओं से जुड़े कार्यों के क्रियान्यवन के साथ नौ विभागों की जिम्मेदारी थी। इसे बढ़ाकर अब 11 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि अरुण कुमार गुप्ता से दो विभाग वापस भी लिए गए हैं, लेकिन बदले में उन्हें चार नये विभाग मिले हैं। अरुण गुप्ता से हाउसिंग फॉर आॅल और युवा सशक्तीकरण विभागों का कामकाज वापस लेकर क्रिड, जेल, पीडब्ल्यूडी और सामाजिक एवं अधिकारिता विभागों का कामकाज सौंपा है। वे पहले की तरह सीएम की घोषणाओं के क्रियान्वयन का कामकाज देखते रहेंगे। अरुण कुमार के पास नागरिक उड्डयन, सहकारिता, क्रिड, पर्यावरण-वन एवं वन्य जीव, खाद्य एवं आपूर्ति-उपभोक्ता मामले, जेल, खनन एवं भूविज्ञान, पीडब्ल्यूडी, सामाजिक न्याय अधिकारिता-अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा), परिवहन और शहरी स्थानीय निकाय।

राज नेहरू को बड़ी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर बनाया है। अब इस डिपार्टमेंट का कामकाज सीएमओ में मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू को सौंपा है। इसी तरह से हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी भी उन्हें मिली है। यहां बता दें कि राज नेहरू सीएमओ में आने से पहले पलवल स्थित श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं। राज नेहरू को युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

विभागों की परफार्मेंस देखेंगे साकेत कुमार

सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार के पास कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और सीएम विंडो के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभागों की परफार्मेंस की मॉनिटरिंग का काम पहले की तरह बना रहेगा। पहले उनके पास आठ विभागों की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब हाउसिंग फॉर आॅल डिपार्टमेंट उन्हें सौंप दिया गया है, जिसके चलते साकेत कुमार के विभागों की संख्या नौ हो गई है। साकेत कुमार के पास अब कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, विकास एवं पंचायत, चुनाव, मत्स्य, विदेश सहयोग, हाउसिंग फाॅर आॅल, सैनिक व अर्द्ध-सैनिक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।

यशपाल को लेवर व पब्लिक हेल्थ मिला

मुख्यमंत्री के उपप्रधान सचिव यशपाल यादव को लेबर और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का जिम्मा भी दिया गया है। अभी तक ये दोनों विभाग उनके पास नहीं थे। उन्हें जहां दो विभाग नये मिले हैं वहीं उनसे हायर एजुकेशन विभाग वापस लिया गया है। सरस्वती हैरिटेज बोर्ड की जिम्मेदारी भी उनके पास बनी रहेगी। अब उनके पास आर्किटेक्चर, अभिलेखागार, हेरिटेज एंड टूरिज्म, श्रम, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, स्कूल शिक्षा और खेल विभाग होगा।

इन अधिकारियों के काम में नहीं हुआ फेरबदल

सीएमओ में बतौर ओएसडी तीन एचसीएस अधिकारी भी कार्यरत हैं। इनके विभागों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। सीएम के ओएसडी सुधांशु गौतम के पास टाइप-पांच मकानों के आवंटन को छोड़कर बाकी सभी सरकारी मकानों के आवंटन का कामकाज पहले की तरह बना रहेगा। मुख्यमंत्री की घोषणाएं, सीएम रिलीफ फंड, एचआरडीएफ एवं अन्य स्वीकृतियां, ऑनलाइन तबादले तथा वक्फ बोर्ड से संबंधित कार्य सुधांशु के पास ही रहेगा। दूसरे ओएसडी विवेक कालिया के पास सीएम विंडो (वन) और जनसंवाद कार्यक्रमों में आने वाली समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी बनी रहेगी। वहीं ओएसडी राकेश संधु को सीएम विंडो (द्वितीय) तथा ग्रीवेंसिज निवारण का काम सौंपा गया है।

Advertisement
×