Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

21 गांवों के मुखियाओं को सौंपी 21 ई-ऑटो रिक्शा की चाबियां

सोनीपत, 2 अक्तूबर (हप्र) गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में सोमवार सायं गांव पुरखास के खेल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित कर देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गन्नौर के गांव पुरखास में आयोजित कार्यक्रम में गांवों में डोर-टू-डोर कचरा उठान के लिए ई-रिक्शा की भेंट करते समाजसेवी देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 2 अक्तूबर (हप्र)

गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में सोमवार सायं गांव पुरखास के खेल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित कर देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने गन्नौर के 21 गावों के मुखियाओं को महेंद्रा कंपनी की 21 ई-ऑटो रिक्शा की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि देवा सोसायटी का मकसद स्वच्छ गन्नौर स्वस्थ गन्नौर बनाना है।

Advertisement

गन्नौर क्षेत्र के गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने समाजसेवी देवेंद्र कादियान का फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और उनके कार्यों की सराहना की। कादियान ने कहा कि उनके जीवन का लक्ष्य अपने गन्नौर की जनता के लिए समर्पित है। उनकी देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी क्षेत्र के बेटे-बेटियों को आगे बढऩे की राह दिखाने का काम कर रही है। कई गांव के पार्कों में ओपन जिम लगाने के साथ ही जगह-जगह बेंच रखवाए गए है। शहर में ई-रिक्शा, मुफ्त एंबुलेंस सेवा प्रदान की गई है। इनका गरीब व जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है। गांव जाहरी, ठरू, उल्देपुर, शाहजादपुर, थरया, सांदल कलां-खुर्द, नवादा, चटिया, पांची, उद्देशीपुर, भोगीपुर, राजलू गढ़ी, अगवानपुर, पुरखास राठी व धीरान, शेखपुरा, कामी, डबरपुर, राजपुर, चिरसमी में देवा सोशल सोसायटी ने ई-ऑटो रिक्शा वितरित की। इस अवसर पर सरपंच गुरमेल, सोनू, नरेंद्र यादव, मेहर सिंह, सोहन, देवेंद्र सरोहा, यशपाल बाबा, सतीश गुलिया, चांद, मंजीत सरपंच, आजाद, अशोक, जसबीर, बलराज नैन, अमित, रविंद्र, बिजेंद्र, महेंद्र, सतबीर, कृष्ण, सुखबीर, नीटू, फरमान, कमल, विनोद, अमित आदि मौजूद रहे।

डोर टू डोर पहुंचेगी ई-रिक्शा: सरपंच कर्मबीर

शेखपुरा गांव के सरपंच कर्मबीर रापड़िया गांव में कूड़ा उठाने को लेकर ट्रैक्टर है, लेकिन गांव की कई गलियां बहुत संकरी है। जहां से डोर टू डोर कचरा उठाने में काफी परेशानी आती है। देवा सोशल सोसायटी की तरफ से गांव में ई-ऑटो रिक्शा दी गई है, इसका सीधा फायदा ग्रामीणों को होगा।

Advertisement
×