Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कंवरपाल गुर्जर ने किया धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय का शुभारंभ

यमुनानगर, 22 जुलाई (हप्र) रेलवे रोड स्थित आर्य समाज यमुनानगर द्वारा संचालित मोहन लाल आर्य धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय के शुभारंभ के उपलक्ष्य में भव्य समारोह किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पहुंचकर यज्ञ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर में धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय के शुभारंभ के उपलक्ष्य में आयोजित हवन-यज्ञ में भाग लेते कंवर पाल गुर्जर। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 22 जुलाई (हप्र)

रेलवे रोड स्थित आर्य समाज यमुनानगर द्वारा संचालित मोहन लाल आर्य धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय के शुभारंभ के उपलक्ष्य में भव्य समारोह किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पहुंचकर यज्ञ में शिरकत की तथा स्त्री आर्य समाज यमुनानगर की तरफ से अनुष्का आर्य, नीना आर्य, सुधा गर्ग, आभा गर्ग, ऋचा अग्रवाल, क्षमा आर्य ने तिलक लगाकर कंवरपाल से धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय का उद्घाटन करवाया। इस अवसर पर यमुनानगर के निवर्तमान मेयर मदन चौहान और हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Advertisement

होम्योपैथिक औषधालय के शुभारंभ के लिए पवित्र यज्ञ का संचालन गुरुकुल शादीपुर के प्राचार्य डा. नरेश कुमार के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गुरुकुल के ब्रह्मचारियों के सहयोग से संपन्न हुआ। कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने आर्य समाज द्वारा जनकल्याण के लिए धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय स्थापित करने के लिए सराहना करते हुए कहा कि भारत की आज़ादी मे 90 प्रतिशत योगदान आर्य समाज का रहा है।

अंत में आर्य समाज यमुनानगर के प्रधान मोहित आर्य ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा लाला बलदेव दास आर्य के सहयोग से स्थापित इस ऐतिहासिक आर्य समाज की स्थापना के 100 वर्ष सन 2025 में पूरे हो जाएंगे।

इस अवसर पर आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के अधिकारी डॉ. सतीश बंसल, गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रधान राजकुमार गर्ग, गुरुकुल कुरुक्षेत्र के व्यवस्थापक रामनिवास आर्य, आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के वेद प्रचार प्रमुख विशाल आर्य, प्रवीण गर्ग, विभोर गर्ग, आर्य समाज के उप-प्रधान प्रबोध महाजन, मंत्री कमल आर्य, कोषाध्यक्ष ललित आर्य, विपन कुमार गर्ग, मिशल अग्रवाल, विकास सलवान, उद्योगपति रवि अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सुरिंदर आहुजा, डीएवी संस्थाओ के चेयरमैन विजय कपूर, भाजपा यमुनानगर मंडल अध्यक्ष विभोर पाहुजा, भाजपा जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, शक्ति केंद्र प्रमुख युवा नेता राघव गर्ग, रमेश पाहुजा, रविन्द्र पाहूजा, सोनिया पुरी, जतिंद्र चंडोक, संजय पाहूजा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement
×