कालांवाली नपा चुनाव : विधायक शीशपाल ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक, बनाई रणनीति
कालांवाली, 5 जून (निस)
नगरपालिका कालांवाली के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। नपा चुनाव को लेकर विधायक शीशपाल केहरवाला ने एक निजी रिजोर्ट में कार्यकत्ताओं की बैठक बुलाई और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के नाम नोट कर पूरी एकता व मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की बात कही। हालांकि कांग्रेस ने पार्टी के निशान पर चुनाव लड़ने के लिए अभी निर्णय नहीं लिया है।
विधायक शीशपाल केहरवाला ने बताया कि नगरपालिका चुनाव को लेकर पार्टी और पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयार है। पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने आप में सक्षम व बेदाग है। भाजपा सरकार ने कालांवाली का जो हाल किया, वह सबके सामने है। सरकार ने कालांवाली में पिछले 4 साल से चुनाव नहीं होने दिए। यह समय जनता को भ्रामक प्रचार से हटकर सच के प्रति जागरूक करने का है। सभी प्रत्याशी इस चुनाव को संगठित होकर लड़े। जो भी प्रत्याशी किसी दूसरे साथी की उसके वार्ड में मदद कर सकता है, जरूर करे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कालांवाली को गर्त में पहुंचाने का काम किया है। कालांवाली में कोई मोहल्ला ऐसा नहीं, जहां गंदा पानी सप्लाई न हो रहा हो। पानी की सप्लाई नियमित नहीं है, सीवरेज व्यवस्था ध्वस्त है, सड़कें टूटी पड़ी है, घरों के गेट पर तारे लटक रही हैं, नशा सरेआम बिक रहा है, अपराध शिक्षा व्यवस्था का सबसे बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह झूठे दावों की बजाय विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। मौके पर राजकुमार बांसल, सुरेश बांसल, महेश झोरड़, काका असीर, संजीव बांसल, रवि दानेवालिया, नितिन गर्ग, अमृतपाल बोबी, योगेश जैन, हर्ष जोली, मास्टर फूल चंद लुहानी, रूप ड्राइक्लिंग , मास्टर परमानंद, रोमी सोनी, बहादुर कुमार, मुकेश कुमार, मंगत नागर, पंकज महेश्वरी, बंटी सिद्धू, मिंटू सिंगला, सतेंद्रजीत सिंह तिलाकेवाला, अमनदीप सिंह, जोनी वर्मा, राजू वर्मा, ओमप्रकाश लुहानी, प्रदीप गोयल काका मौजूद रहे।