Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जिंदल स्टेनलेस को सीआईआई, एसईईएम ने किया सम्मानित

हिसार, 26 सितंबर (हप्र) ऊर्जा कुशलता एवं सस्टेनेबिलिटी के प्रति कंपनी की कटिबद्धता को प्रमाणित करते हुए जिंदल स्टेनलेस को 24वें सीआईआई-राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 में ‘उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई’ घोषित किया गया है। कंपनी को भारतीय ऊर्जा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में मंगलवार को उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई का पुरस्कार लेते जेएसएल के अधिकारी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 26 सितंबर (हप्र)

ऊर्जा कुशलता एवं सस्टेनेबिलिटी के प्रति कंपनी की कटिबद्धता को प्रमाणित करते हुए जिंदल स्टेनलेस को 24वें सीआईआई-राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 में ‘उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई’ घोषित किया गया है। कंपनी को भारतीय ऊर्जा सम्मेलन 2023 के दौरान प्लेटिनम श्रेणी में प्रतिष्ठित एसईईएम राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन पुरस्कार (एसएनईएमए) 2022 से भी सम्मानित किया गया है।

Advertisement

वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इकाई प्रमुख विजय कुमार बिंदलिश ने कहा कि कंपनी ने उत्पादन प्रक्रिया के हर कदम पर ऊर्जा कुशल संचालन प्रक्रियाओं की रणनीति को लागू करके अद्वितीय प्रगति प्राप्त की है। इस रणनीति में शामिल हैं प्रक्रिया अनुकूलन, पुनर्संरचना और भट्टी में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाना जैसे ठोस कदम, जिनके परिणामस्वरूप ईंधन की खपत में काफी कमी आई है। इन प्रयासों ने कंपनी का कार्बन फुट्प्रिन्ट कम करते हुए, वित्तीय वर्ष 23 में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को 10,345 टन तक कम करने में योगदान दिया है। साथ ही 809 मीट्रिक टन ईंधन एवं 111 लाख किलो वॉट घंटा, प्रति वर्ष ऊर्जा की बचत के साथ कंपनी 2050 तक नेट ज़ीरो प्राप्त करने के अपने लक्ष्य के प्रति लगातार आगे बढ़ रही है।

Advertisement
×