Jind News: अवैध संबंधों के शक का खौफनाक अंजाम, पहले करंट से मौत, फिर दो सुसाइड... अब हत्या का शक
जसमेर मलिक/ हप्र, जींद, 23 अप्रैल
Jind News: जींद में अवैध संबंधों के कारण हुए विवाद में एक ही कुनबे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की जान चली गई है। इसमें एक हत्या और दो सुसाइड के मामले हैं। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने दो पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामले दर्ज किए हैं। 28 दिन के अंदर तीन मौतों ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।
यह झकझोर देने और चौंकाने वाला मामला जींद जिले के लुदाना गांव का है। इसमें 27 मार्च को पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव लुदाना निवासी सुरेंद्र की मौत हो गई थी। उस दौरान परिवार के लोगों को लगा था कि सुरेंद्र की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है, इसलिए परिवार के लोगों ने हादसा मान सुरेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया था और किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी थी।
सुरेंद्र की मौत के 17 दिन बाद 16 अप्रैल की रात को सुरेंद्र की पत्नी पूजा ने जहरीला पदार्थ निगल कर सुसाइड कर लिया यह। मृतक पूजा के भाई ने ससुरालियों पर पूजा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए उसके जेठ, जेठानी समेत 6 लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दी थी। लुदाना चौकी पुलिस ने पूजा की ननद बोबली, भतेरी, राजो, राजेश, जेठानी अर्चना, जेठ विरेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।
इसी बीच सुरेंद्र के ही परिवार में अजेमर की पत्नी सुदेश ने 22 अप्रैल को घर के कमरे में फांसी का फंदा लाकर आत्महत्या कर ली। महिला सुदेश ने मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा और मृतक सुरेंद्र के परिवार पर ही आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए।
लुदाना निवासी अजमेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चचेरे भाई नफे सिंह के बेटे सुरेंद्र की 26 मार्च की रात को खेत में करंट लगने से मौत हो गई थी। जब वह सुरेंद्र की शोकसभा में बैठने के लिए नफे सिंह के घर पर गया तो वहां पर नफे सिंह का बेटे वीरेंद्र व विजय मोर व अन्य बैठे हुए थे। जहां पर सुरेंद्र की मौत का जिम्मेदार उसके परिवार को ठहरा दिया गया और धमकी दी कि उसकी मौत का बदला जरूर लेंगे या उनको जेल भिजवा देंगे।
इसी बीच, 16 अप्रैल की रात मृतक सुरेंद्र की पत्नी पूजा ने भी जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पूजा के मायका पक्ष के लोगों ने वीरेंद्र व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। अजमेर ने कहा कि पूजा की मौत के बाद वह, उसकी पत्नी सुदेश व बेटा सोनू उसकी शोकसभा में जाते थे। उस दौरान भी आरोपियों ने उसके पूरे परिवार को मारने व जेल भिजवाने की धमकी दी। उसके बाद से उसकी पत्नी सुदेश सदमे में चल रही थी और हमेशा डरती रहती थी। सुबह वह और उसका बेटा सोनू खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। वहां से वापस आए तो सुदेश का कमरा अंदर से बंद था। जब खोलकर देखा तो उसकी पत्नी फांसी पर लटकी हुई थी और उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। अजमेर ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को विजय मोर व वीरेंद्र के साथ अन्य लोगों ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया है।
अब आया नया मोड़, सुरेंद्र की मौत को बताया मर्डर
अब इस मामले में नया मोड़ आया है। 27 मार्च को करंट से मरने वाले सुरेंद्र के पिता नफे सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि उसके बेटे की मौत करंट लगने से नहीं, बल्कि उसे मारकर करंट लगाया गया है। इसके लिए अजमेर का बेटा सुरेंद्र जिम्मेदार है। नफे सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधू पूजा के अजमेर के बेटे सोनू के साथ अवैध संबंध थे। इन अवैध संबंधों का सुरेंद्र को पता चल गया था।
उसकी पुत्रवधू पूजा और सोनू ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके बेटे सुरेंद्र को खेत में ले जाकर करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। इस बात का पता उन्हें बाद में चला, जब उनके सामने एक वीडियो क्लिप आई। इसमें सोनू सुरेंद्र को बैठाकर खेत की तरफ ले जाते दिख रहा है, लेकिन वापस आते समय सुरेंद्र उसके साथ नहीं था। इसके बाद उन्हें पता चला कि उसकी पुत्रवधू पूजा और सोनू के बीच नाजायब संबंध थे और इसके चलते ही सोनू, पूजा ने मिलकर सुरेंद्र की हत्या की है। पुलिस ने पूजा, सोनू और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन पूजा की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो चुकी है।