जाट सभा ने सीएम से की मुलाकात
कुरुक्षेत्र, 28 मई (हप्र) मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने निवास संत कबीर कुटीर पर जाट सभा कुरुक्षेत्र के शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि जाट सभा समाजहित में जो भी गतिविधियां चलाएगी, उसमें सरकार का पूर्ण सहयोग रहेगा। शिष्टमंडल का नेतृत्व...
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 28 मई (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने निवास संत कबीर कुटीर पर जाट सभा कुरुक्षेत्र के शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि जाट सभा समाजहित में जो भी गतिविधियां चलाएगी, उसमें सरकार का पूर्ण सहयोग रहेगा। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे जाट सभा (जाट धर्मशाला), कुरुक्षेत्र के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकन्द ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब जाट सभा का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला था, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी इस दौरान मौजूद रहे।
डाॅ़ कृष्ण ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जाट सभा द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने जाट सभा के नवनिर्वाचित प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकन्द व उनकी समस्त कर्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी। आज अंतर्राष्टीय जाट धर्मशाला के स्टाफ और वालंटियर को हरकेश अलेवा ने 100 टी-शर्ट भेंट की। मौके पर पूर्व वाइस चांसलर रणपाल सिंह, बन्नी सिंह ढुल, गंगा बिशन सहारन, बलविंदर संग्रोहा, हरकेश लाल सहारन, होशियार सिंह बारवा, नरेंद्र सिंह नैन, रमेश मलिक, ऋषिपाल नैन, जितेंद्र कुमार कैन्दल, गुरदीप तंवर, पूर्व सरपंच कर्मवीर घराडसी, वेद प्रकाश घराड़सी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×