भारतीय अर्थव्यवस्था का चौथे स्थान पर पहुंचना हर्ष का विषय : रणबीर गंगवा
अम्बाला शहर, 26 मई (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर तरक्की व विकास की ओर बढ़ रहा हैं। पूरे देश का मान विश्व पटल पर बढ़ा हैं। भारत की अर्थ व्यवस्था विश्व में चौथे स्थान पर पहुंची है जो कि बड़े ही हर्ष व गर्व की बात है व जल्द ही भारत अर्थ व्यवस्था में और आगे बढेगा। यह बात आज हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण-भवन व सड़कें विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। वह सोमवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग केवल और केवल बयानबाजी करते हैं, अच्छे कार्यो की सराहना करने के बजाय वे केवल नकारात्मक बयानबाजी करते हैं। सवाल उठाना उनकी फितरत में शामिल हैं। पहले उन्होंने सेना पर और अब बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था पर बयानबाजी की है, यह उनकी आदतों में शुमार हैं। देश की जनता सब देख और सुन रही है।
इससे पूर्व उन्होंने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एजेंडे पर रखी 11 शिकायतों पर सुनवाई की। इनमें से 7 का समाधान किया गया और 4 शिकायतों के समाधान से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, नगर निगम कमिश्नर विरेन्द्र लाठर, पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी सहित कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में निर्मला देवी निवासी गांव रतनहेड़ी द्वारा खरीदे गए प्लाट को आरोपी द्वारा किसी अन्य को बेच देने और लिया हुआ भुगतान भी वापस नहीं करने संबंधी शिकायत पर तहसीलदार व कष्ट निवारण समिति के सदस्य को नियुक्त करते हुए कहा कि उक्त मुस्तरका जमीन की जांच करने को कहा।
पुनीत गोयल प्रधान ओम वेलफेयर सोसायटी हिसार ने अपनी शिकायत में गुरु नानक ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट मुलाना के ट्रस्टियों त्रिलोचन सिंह, कमलजीत कौर व अन्य पर एमयू करते हुए सोसायटी में करोड़ों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया। कैबिनेट मंत्री ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच करें।