Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा में भितरघात : बवानीखेड़ा टॉप पर, हिसार सबसे कम

कुमार मुकेश/हप्र हिसार, 11 जून हिसार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह का कथित ऑडियो वायरल होने और भाजपा में जयचंदों (भितरघात करने वालों) होने की सूची पार्टी को इनवर्टेड कॉमा के साथ सौंपने की बात...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुमार मुकेश/हप्र

हिसार, 11 जून

Advertisement

हिसार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह का कथित ऑडियो वायरल होने और भाजपा में जयचंदों (भितरघात करने वालों) होने की सूची पार्टी को इनवर्टेड कॉमा के साथ सौंपने की बात ने भाजपा के कई बड़े नेताओं की निष्ठा पर सवालिया निशान लगा दिया है। हालांकि वायरल ऑडियो रणजीत सिंह का है, इस बात को उन्होंने नकार दिया है लेकिन राजनीतिक गलियारों में जयचंदों पर जिक्र होने लगा है।

यदि आंकड़ों पर तथ्यों की बात करें तो हिसार लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा भितरघात बवानीखेड़ा हलके में हुआ और सबसे कम हिसार हलके में। उचाना कलां, हांसी, उकलाना क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। भाजपा के जिन नेताओं पर भितरघात के लिए उंगली उठ रही है, उनमें पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का नारनौंद हलका पांचवें नंबर पर और कुलदीप बिश्नोई का आदमपुर हलका आठवें नंबर पर है। हालांकि कुलदीप के प्रभाव वाला नलवा हलका जहां से डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा विधायक हैं, छठे नंबर पर है, जबकि बरवाला हलका सातवें और हिसार हलका नौवें नंबर पर है।

हिसार लोकसभा सीट से पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्यशी को 51.18 प्रतिशत (पांच लाख, 99 हजार, 942) वोट जबकि इस बार 43.34 (पांच लाख, चार हजार, 944) वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी को इस बार 7.84 प्रतिशत (94 हजार, 998) कम वोट मिले हैं।

हलकों के अनुसार बात करें तो बवानीखेड़ा हलके से पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 58.57 प्रतिशत (82 हजार, 59) वोट मिले, जबकि इस बार 11.68 प्रतिशत (18 हजार, 55) वोट कम, कुल 46.89 प्रतिशत (64 हजार, 4) वोट मिले हैं। उचाना हलके से पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 42.34 प्रतिशत (62 हजार, 732) वोट मिले जबकि इस बार 10.66 प्रतिशत (17 हजार, 847) वोट कम, कुल 31.68 प्रतिशत (44 हजार, 885) वोट मिले हैं।

हांसी हलके से पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 60.07 प्रतिशत (77 हजार, 643) वोट मिले जबकि इस बार 10.43 प्रतिशत (12 हजार, 406) वोट कम, कुल 49.65 प्रतिशत (65 हजार, 228) वोट मिले हैं। उकलाना हलके से पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 43.38 प्रतिशत (60 हजार, 375) वोट मिले जबकि इस बार 8.61 प्रतिशत (11 हजार, 504) वोट कम, कुल 34.77 प्रतिशत (48 हजार, 871) वोट मिले हैं। नारनौंद हलके से पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 37.49 प्रतिशत (52 हजार, 977) वोट मिले जबकि इस बार 7.64 प्रतिशत (11 हजार, 627) वोट कम, कुल 29.85 प्रतिशत (41 हजार, 350) वोट मिले हैं।

नलवा हलके से पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 51.13 प्रतिशत (59 हजार, 945) वोट मिले जबकि इस बार 6.47 प्रतिशत (7 हजार, 22) वोट कम, कुल 44.66 प्रतिशत (52 हजार, 923) वोट मिले हैं। बरवाला हलके से पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 57.22 प्रतिशत (71 हजार, 836) वोट मिले जबकि इस बार 6.90 प्रतिशत (7 हजार, 880) वोट कम, कुल 50.32 प्रतिशत (63 हजार, 956)

वोट मिले।

Advertisement
×