देशव्यापी हड़ताल को लेकर इंडस्ट्रियल वर्कर यूनियन ने की बैठक
पानीपत, 12 मई (हप्र)
20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर इंडस्ट्रियल वर्कर यूनियन की रविवार को गीता काॅलोनी स्थित सीटू जिला कार्यालय में मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के प्रधान नवीन सपड़ा ने की और संचालन यूनियन महासचिव कामरेड जय भगवान ने किया। वहीं सीटू के राज्य सचिव कामरेड सुनील दत्त ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में महंगाई व बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। मोदी सरकार देश के बड़े पूंजीपतियों एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है और किसान व मजदूरों की अनदेखी की जा रही है। पहले तीन कृषि काले कानून लाये गए और लंबे संघर्ष के बाद उनको वापस लिया गया। मजदूरों के खिलाफ भी श्रम कानून को खत्म करते हुए चार लेबर कोड संसद में पास किए गए जो 1 अप्रैल से देश में लागू कर दिए गए हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर देश की राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन और कर्मचारी फेडरेशन देशव्यापी हड़ताल करने पर मजबूर हुई हैं। सरकार तुरंत इन कानूनों को वापस ले और बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाये।