भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की हरकत का दिया मुंहतोड़ जवाब : जेपी दलाल
लोहारू, 11 मई (निस)
पूर्व वित एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की पहलगांव में कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर बड़े-बड़े आतंकवादियों के चुनिंदा स्थानों पर टारगेट कर उनको ठिकाने लगाकर घुटने टिकाए है। इसलिए सैनिकों की बहादुरी को सलाम करने व उनका मनोबल बढ़ाने और राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत करने के लिए अगले सप्ताह लोहारू में एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
जेपी दलाल रविवार को गांव हरियावास में जिला पार्षद रविंद्र मंढोली के कोटे से 10 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर वितरित करने के बाद जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इसके बाद गांव पहाड़ी, ढाणी ढोला, ढिगावा तथा कुड़ल आदि गांव का दौरा कर नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत और पाकिस्तान के तनाव में भारत के साथ है। प्रधानमंत्री ने ऐलान कर दिया है कि जब भी भविष्य में भारत में आतंकवादियों द्वारा कोई हरकत की जाएगी तो वह दोनों देशों का युद्ध माना जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधु का जल समझौता भी रद्द करके उसका पानी रोक दिया है। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू क्षेत्र में पानी के लिए वे कई बार मुख्यमंत्री और ऊंच अधिकारियों से मिले हैं। भविष्य में भी विकास और जन कल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने की जाएगी। जिला पार्षद रविंद्र मंढोली ने बताया कि गांव मंढोली कला, गोपालवास, हरियावास, सिधनवा, शहरयारपुर सलेमपुर, बैराण, कासनी कला और कासनी खुर्द तथा सुरपुरा गांव की ग्राम पंचायतों को करीब 20 लाख रुपये की लागत से पानी के 10 टैंकर जिला परिषद कोटे से पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने वितरित किए हैं। पंडित रवि महमिया ने कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यक्रम की जानकारी दी।