Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा ने 11 साल में जनता को कागजी विकास में ही उलझाकर रखा: जगमग मटौर

कैथल, 8 जून (हप्र) आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमग मटौर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार जनता पर नए-नए प्रयोग कर रही है। कभी बिजली के मीटर घरों से बाहर करवा रही थी तो अब प्रीपेड मीटर लगाने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगमग मटौर
Advertisement

कैथल, 8 जून (हप्र)

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमग मटौर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार जनता पर नए-नए प्रयोग कर रही है। कभी बिजली के मीटर घरों से बाहर करवा रही थी तो अब प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी में जुटी है। सवाल उठता है कि जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, परिवहन व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के मामले में सरकार कोई कदम क्यों नहीं उठा रही और इन सेवाओं के लिए शुल्क भी पहले क्यों मांग रही है। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में मटौर ने कहा कि हर घर जल का नारा अब तक सिर्फ नारों तक ही सीमित है। धरातल पर हकीकत कुछ और है। इस नीति का सबसे ज्यादा असर गरीब तबके पर पड़ेगा। अमीर वर्ग तो प्रीपेड सिस्टम में भी आराम से एडवांस भुगतान कर सकेगा, लेकिन गरीब जो आज भी महीने-महीने की प्लानिंग से घर चलाते हैं, वह बिजली कटौती और अंधेरे में रहने को मजबूर होंगे। भाजपा को हरियाणा में 11 साल हो चुके हैं, लेकिन जनता को अब तक कागजों के विकास में ही उलझाकर रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल के जरिये सर्टिफिकेट लेने में लोग 15-15 दिन तक भटक रहे हैं। जगमग मटौर ने सवाल उठाया कि मनोहर लाल केंद्र सरकार के विद्युत मंत्री हैं, क्या स्मार्ट मीटर और अन्य नए प्रयोग सिर्फ हरियाणा की जनता पर ही किए जाएंगे। क्या अन्य राज्यों में ऐसी कोई योजना नहीं है। क्यों हरियाणा की जनता को बार-बार प्रयोगशाला बना दिया गया है। आप जिलाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा की जनता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इन मुद्दों को हर मंच पर उठाएंगे और जनता को जागरूक करेंगे।

Advertisement

Advertisement
×