गांवों की फिरनियों और लिंक रोड पर बढ़ रहे अवैध कब्जे
बराड़ा, 18 फरवरी (निस)
बराड़ा क्षेत्र के तलहेड़ी रंगड़ान, उगाला, थंबड़ और सीवनमाजरा मार्ग सहित अन्य गावों मे अवैध कब्जे की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोगों द्वारा गांवों की फिरनियों और लिंक रोड के किनारे गोबर डालकर धीरे-धीरे सरकारी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। गांव के जागरूक नागरिकों रजत, नरेश, मुख्तार सिंह, जश्न और लोकित का कहना है कि यह कब्जा प्रक्रिया सुनियोजित तरीके से की जाती है। पहले सड़क किनारे गोबर या अन्य सामग्री डालकर जमीन को निजी उपयोग में लेने का प्रयास किया जाता है। बाद में जब कोई कार्रवाई नहीं होती, तो धीरे-धीरे स्थायी निर्माण कर लिया जाता है। यही नहीं, जब कब्जे को हटाने की बात आती है, तो कानूनी लड़ाई छेड़कर मामले को वर्षों तक लटकाने का प्रयास किया जाता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस बढ़ती प्रवृत्ति पर तत्काल संज्ञान लिया जाए। पंचायतों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ऐसे मामलों को बढ़ावा देने के बजाय कानून का सख्ती से पालन कराना चाहिए।