Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसआईटी से जांच नहीं करवाई तो 10 को इनेलो पानीपत मुख्यालय में करेगा प्रदर्शन : रामपाल माजरा

किसान बिजेंद्र हत्याकांड : हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा की अध्यक्षता में चुने गए इनेलो के पदाधिकारी।  -हप्र
Advertisement

बोले- परिवार को 2 करोड़ मुआवजा और नौकरी दे सरकार

कैथल, 7 जून (हप्र)

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने पानीपत में हुए किसान बिजेंद्र हत्याकांड मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मांग की कि मामले की जांच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। मृतक किसान के परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा दिया जाए और परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा आरोपियों पर हत्या की धारा नहीं लगाई जा रही, जो बेहद निंदनीय है। प्रदेशाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर 10 जून तक सरकार ने मुकदमे में हत्या की धारा नहीं जोड़ी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो इनेलो कार्यकर्ता पानीपत जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। कैथल के आरकेएम फार्म में शनिवार को रामपाल माजरा पत्रकारों से मुखातिब हुए। यहां किसान सेल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

Advertisement

इसके बाद  इंडियन नेशनल लोकदल किसान सेल की एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और किसान सेल के प्रदेशाध्यक्ष फूल सिंह मंजूरा की मौजूदगी में जिला स्तर पर किसान सेल के पदाधिकारियों की घोषणाएं की गईं। इस घोषणा से संगठनात्मक ढांचे को नई ऊर्जा मिली है और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान हुई है। बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। फूल सिंह मंजुरा ने कहा कि किसान वर्ग इनेलो की रीढ़ है और अब नए पदाधिकारी गांव-गांव जाकर किसान हितों की आवाज बुलंद करेंगे। इनेलो किसान सेल के जिलाध्यक्ष सलिंद्र राणा ने किसान सेल के पदाधिकारियों की घोषणा की। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा व जिला अध्यक्ष अनिल तंवर क्योड़क ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

किसान सेल के पदाधिकारी घोषित

धर्मपाल सिंह को पूंडरी हलका प्रधान, राजबीर ढुल को कलायत हलका प्रधान, बलजिंद्र सिदधू को गुहला हलका प्रधान व महीपाल नैन को कैथल हलका अध्यक्ष बनाया गया है। जस्सी बनवाला, धूप सिंह, रोहताश, रमेश, जयपाल सिंह, कुशलपाल साकरा, नफे सिंह पबनावा, जोगिंद्र चहल किठाना, सेवा सिंह ढुंढवा, गोविंद मोर, रोशन शर्मा, जितेन्द्र राणा कलायत, बलवान सिंह खुराना को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। दशरथ सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जसपाल सिंह, कर्मवीर, रणधीर सिंह, महिंद्र चेयरमैन, श्याम सिंह, जोगिंद्र सरपंच व नरेंद्र सिंह पंच को उपाध्यक्ष, बलबीर सिंह राणा को प्रधान महासचिव, रिज्जक सरपंच प्यौदा, बलराम सिंह, मनोज, करतार सिंह, बीरबल सिंह, बिट्टू ग्योंग व बिट्टू मौण मटौर को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। राज सिंह को संगठन सचिव, रणधीर सिंह, दर्शन सिंह, हुकम सैनी, राममेहर, रवि राणा, राजपाल, बलविंद्र सिंह व सूरजमल को सचिव तथा सुभाष शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

Advertisement
×