'तेरा साथ है तो मुझको क्या फिकर है...'
करनाल, 2 मार्च (हप्र)
श्री श्याम सलोना कीर्तन मंडल की ओर से श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। श्री खाटू श्याम मंदिर पुरानी अनाजमंडी में श्याम बाबा का आकर्षक शृंगार किया गया है। महोत्स्व का आयोजन 10 मार्च तक चलेगा। संकीर्तन का समय शाम छह बजे से रात्रि साढ़े 10 बजे तक रखा गया है। पहले दिन रेखा सुरभी, युवी चोपड़ा व हेमंत ललित ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान भजनों के माध्यम से किया। भजन गायकों ने तेरा साथ है तो मुझको क्या फिकर है..., काम तो श्याम ही आएंगे... तथा आपकी शरण में आकर मशहूर हो गया, भजन गाए तो श्रद्धालु भावविभोर हो गए। गायकों ने राम नाम की महिमा का जिक्र भी किया और बाला जी महाराज के भजन भी गाए।
रेखा सुरभि ने भजनों के माध्यम से बताया कि कैसे श्याम बाबा हारे का सहारा बने। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु दोनों हाथ ऊपर उठाकर खाटू श्याम के जयकारे लगा रहे थे। संकीर्तन के दौरान श्याम बाबा को 56 भोग लगाए गए।
10 दिनों में हर्ष गोयल, सन्नी निझावन, विनय लाडला, ज्योति, तमन्ना, बिन्नी भैया, दिवाकर कौशिक, कमल नायक, सौरभ नोटियाल, गतिक सिंगला, अमित केशव, अनुज पारिख, अभिषेक शर्मा, राजेश शर्मा, बबीता अग्रवाल, सुभाष सांवरिया, दीक्षा वधवा, जतिन जिंदल, श्रवण राज, भारत उमेश, सलीम पर्चा, रवि राजन, कीर्तिनमान, पंकज हरियाणवी व परतोष शरण फकीरा श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।