एचएसजीएमसी के सदस्य जगतार सिंह मान किए सम्मानित
डबवाली, 24 मई (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की नई कार्यकारिणी के सदस्य जगतार सिंह मान मिठड़ी को शनिवार को कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में सम्मानित किया गया। प्रतिनिधियों ने जगतार सिंह मान को सिरोपा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जगतार सिंह ने कहा कि वे गुरुद्वारों के विकास व सिख धर्म के प्रचार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। एचएसजीएमसी के पूर्व सचिव जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि नई कार्यकारिणी गुरुद्वारों के बेहतर प्रबंधन और सिख धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वक्ताओं ने जगतार सिंह को एचएसजीएमसी की कार्यकारिणी में शामिल करने पर पूरे डबवाली क्षेत्र व सिख संगत के लिए गौरव का विषय बताया। मौके पर हरकीरत सिंह, जसवंत सिंह लाल, सुखविंद्र सिंह चन्दी, धन्ना सिंह, गुरविंद्र सिंह निन्दा, गुरप्रीत सिंह नामधारी, सतनाम सिंह नामधारी, ज्ञानी ज्ञान सिंह, जसप्रीत सिंह, दविंद्र सिंह आहलुवालिया, मैनेजर राजिंद्र सिंह राणा, इंचार्ज जसवंत सिंह, हेड रागी बेअंत सिंह, तरसेम सिंह मांगेआना व गुरमीत सिंह मौजूद रहे।