Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अवैध खनन पर हुड्डा के आरोप बेबुनियाद : सरकार

चंडीगढ़, 19 फरवरी (ट्रिन्यू) हरियाणा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के अवैध खनन को लेकर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। हुड्डा ने कैग रिपोर्ट के हवाले से 5000 करोड़ रुपये के नुकसान का दावा किया था, जिसे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 19 फरवरी (ट्रिन्यू)

हरियाणा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के अवैध खनन को लेकर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। हुड्डा ने कैग रिपोर्ट के हवाले से 5000 करोड़ रुपये के नुकसान का दावा किया था, जिसे खनन एवं भूविज्ञान विभाग ने सत्य से परे बताया।

Advertisement

विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, कैग रिपोर्ट 2019 से संबंधित है और इसमें 5000 करोड़ रुपये के नुकसान का कोई उल्लेख नहीं है। लोक लेखा समिति (पीएसी) में पहले ही इस पर चर्चा हो चुकी है। विभाग ने अवैध खनन रोकने के लिए कई नई तकनीकों को अपनाया है, जिनमें एचएमजीआईएस पोर्टल, जीपीएस ट्रैकिंग, सीसीटीवी निगरानी और ड्रोन सर्वेक्षण शामिल हैं। सरकार ने हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो का गठन किया है और 396.83 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

Advertisement
×