Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिसार निगम चुनाव : विधायक और 2 पूर्व मेयर के समर्थन से भाजपा ने बनाई मजबूती

पिछले चुनाव में मेयर पद के 22 प्रत्याशियों में से इस बार एक भी मैदान में नहीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली
Advertisement
कुमार मुकेश/हप्र

हिसार, 23 फरवरी

Advertisement

हिसार नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए नए चेहरे व्यवसायी प्रवीण पोपली को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने जहां सभी को चौंका दिया तो वहीं रणनीतिक ढंग से प्रवीण पोपली की जीत की राह भी पार्टी ने लगभग आसान कर दी है। हालांकि चुनाव को अभी काफी दिन हैं और समीकरण क्या बनते हैं, अभी ये कहना मुश्किल है, लेकिन इस समय भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में न सिर्फ 2 पूर्व मेयर हैं बल्कि हिसार शहर से मौजूदा विधायक और दूसरे स्थान पर रहने वाला कांग्रेस प्रत्याशी भी है। ऐसे में अब वे चुनाव में नया चेहरा होने के बावजूद मजबूत प्रत्याशी बन गए हैं।

भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पोपली पंजाबी समाज से हैं और उनका परिवार आरएसएस से जुड़ा रहा है। पिता रामस्वरूप पोपली संघ के स्वयंसेवक थे। प्रवीण पोपली खुद भी लंबे समय से भाजपा से जुड़े हैं। वे 2005 से संगठन में पूरी तरह से सक्रिय हैं। वे जिला महामंत्री का पद भी संभाल चुके हैं और वर्तमान में नमो एप के प्रदेश सह संयोजक हैं। संघी परिवार से होने के कारण स्थानीय नेताओं से लेकर हाईकमान तक उनकी पैरवी की गई। जब प्रवीण पोपली को प्रत्याशी घोषित किया गया तो चर्चाएं ऐसी थीं कि कांग्रेस किसी नए व मजबूत चेहरे को प्रत्याशी बनाएगी तो मुकाबला बन सकता है, लेकिन कांग्रेस ने नगर परिषद के चेयरमैन रहे कृष्ण सिंगला को प्रत्याशी बना दिया। कृष्ण सिंगला के बारे में चर्चाएं हैं कि वे पार्टी में बेशक सक्रिय रहे हैं, लेकिन सामाजिक कार्यों में उनका लोगों से पहले जैसा जुड़ाव नहीं रहा।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा में शामिल रामनिवास राड़ा ने बदला समीकरण

भाजपा ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में सबसे पहले तब चौंकाया, जब नामांकन वापसी के दिन 19 फरवरी को निर्दलीय प्रत्याशी रामनिवास राड़ा ने अपना नामांकन भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वापस ले लिया और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए। रामनिवास राड़ा ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर हिसार विधानसभा सीट से लड़ा था और निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल से हार गए थे। इसके बाद मेयर पद के प्रत्याशी ने जिंदल हाउस में जाकर हिसार की विधायक सावित्री जिंदल से समर्थन मांगा तो उनके साथ पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला का भी समर्थन उनको मिल गया। सावित्री जिंदल को मनाने के लिए भाजपा ने उनके करीब 5 से 6 समर्थकों को अलग-अलग वार्ड में पार्टी की टिकट दी है।

पूर्व मेयर आज प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा, मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचेंगे

अब भाजपा को सबसे ज्यादा डर पिछले मेयर व पंजाबी समुदाय के नेता गौतम सरदाना की नाराजगी का लग रहा था। गौतम सरदाना ने पिछला मेयर चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़ा और जीता। पिछले विस चुनावों में उन्हें हिसार विस का टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और हार गए। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी ने उनको वापसी का भी संकेत नहीं दिया। अब मेयर चुनाव में पार्टी ने उनको वापसी का रास्ता दिखा दिया तो वे भी राजी हो गए। अब गौतम सरदाना 24 फरवरी को हिसार में भाजपा मेयर प्रत्याशी व 20 वार्डों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं आएंगे।

चर्चाएं ये भी है कि पिछले विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भाजपा के पूर्व जिला सचिव तरुण जैन और श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नरेश जांगड़ा को भी पार्टी ने वापसी के संकेत दे दिए हैं, लेकिन अभी इस बारे में न तो पार्टी और न ही दोनों बागी नेता कुछ स्पष्ट बोल रहे हैं।

फोटो नंबर: 23एचआईएस01

फोटो कैप्शन: प्रवीण पोपली।

फोटो नंबर: 23एचआईएस08

फोटो कैप्शन: कृष्ण सिंगला

Advertisement
×