Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

होडल में हिमालय मक्कड़ ज्वैलरी शॉप का शुभारंभ

होडल, 19 जून (निस) सर्राफा बाजार में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हिमालय मक्कड़ ज्वैलरी शॉप का शुभारंभ किया गया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने ज्वैलरी शॉप के संचालक दिनेश मक्कड़ को बधाई दी। इस अवसर पर मार्केट...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
होडल में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ज्वैलरी शॉप के संचालक दिनेश मक्कड़ को बधाई देते हुए। -निस
Advertisement

होडल, 19 जून (निस)

Advertisement

सर्राफा बाजार में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हिमालय मक्कड़ ज्वैलरी शॉप का शुभारंभ किया गया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने ज्वैलरी शॉप के संचालक दिनेश मक्कड़ को बधाई दी। इस अवसर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन सुनील मित्तल, जगमोहन गोयल, सर्राफा यूनियन प्रधान कमल खन्ना, अलायंस क्लब होडल पूर्व प्रधान अनिल सिंगला, अनिल कंसल, व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुन्दर मंगला, हरीश मंगला सहित होडल, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पुन्हाना, पिनगवां के लोगों ने दिनेश मक्कड़ को बधाई दी। इस अवसर पर दिनेश मक्कड़ ने कहा कि इससे पहले भी वे पिछले बीस साल से हिमालय ज्वैलर्स शॉप के नाम से सांझेदारी में एक दुकान चला रहे थे। अब हिमालय मक्कड़ ज्वैलरी शॉप के नाम से दुकान शुरू की है। सभी ग्राहकों को भरोसे के अनुसार सोने, चांदी व डायमंड के आभूषण नए डिजाइन के साथ उपलब्ध होंगे। पहले की तरह ही पूरी ईमानदारी, विश्वास के साथ बीस साल से लगातार ग्राहकों के दिल भी जो जगह बनाई है, उसी के भरोसे को कायम रखते हुए ईमानदारी के साथ आगे भी कार्य किया जाएगा।

Advertisement
×