Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बकरीद को लेकर हरियाणा पुलिस का बड़ा अलर्ट, शांति बनाए रखने को किया खास इंतजाम

चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू) ईद-उल-जुहा यानी बकरीद के पर्व के नजदीक आते ही हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। 7, 8 या 9 जून को मनाए जाने वाले इस त्योहार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत सिंह
Advertisement

चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू)

ईद-उल-जुहा यानी बकरीद के पर्व के नजदीक आते ही हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। 7, 8 या 9 जून को मनाए जाने वाले इस त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहेगी।

Advertisement

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने साफ किया है कि इस बार भी हरियाणा में शांति-प्रथम नीति पर काम होगा। सभी जिले पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को आदेश दिया गया है कि वे त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पूरी तैयारी और पैनी नजर रखें।

सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले या गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, धार्मिक स्थलों और व्यस्त इलाकों में पुलिस नाके लगाएगी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।

खुफिया विभाग को भी अलर्ट रहने और तुरंत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी, और गलत सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे सुरक्षा इंतजामों की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन हो। साथ ही, सभी से अपील की गई है कि त्योहार को मिलजुल कर, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं।

हरियाणा पुलिस का यह कदम राज्य में स्थिरता और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक अहम पहल है, ताकि हर कोई बकरीद की खुशियां बिना किसी चिंता के मना सके।

तीन दिन का पर्व: ईद-उल-जुहा (बकरीद) 7, 8 और 9 जून को मनाया जाएगा, पुलिस ने त्योहार को शांतिपूर्ण बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

सतर्कता और अग्रिम तैयारी: जिला स्तर पर शांति समितियों के साथ बैठकें कर कानून-व्यवस्था की निगरानी तेज की जाएगी।

साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर जोर: सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर हाल में सौहार्दपूर्ण माहौल सुनिश्चित करें।

असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर: संवेदनशील इलाकों में असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू।

पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती: धार्मिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में नाके लगाकर आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात।

खुफिया विभाग की सक्रियता: समय-समय पर सूचनाएं लेकर संभावित खतरों की पहचान और रोकथाम की जाएगी।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग: भड़काऊ सामग्री पर निगरानी बढ़ाकर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी: मौके पर मौजूद अधिकारी पुलिस तैनाती और स्थिति की समीक्षा करेंगे।

जनता से अपील: पुलिस ने सभी से त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने का आग्रह किया है।

Advertisement
×