Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : सीवर मैन, गटर मैन नहीं, स्वच्छता मित्र नाम रखने का देंगी सुझाव

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार पहुंचीं यमुनानगर, कहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर में बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत करते राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,12 दिसंबर (हप्र)

यमुनानगर पहुंची राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सफाई कर्मचारी और उनके परिजनों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

Advertisement

यमुनानगर जिला सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई कर्मचारियों को मान सम्मान देते हैं, उनके प्रति संवेदनशील हैं। प्रयागराज में भी उनके साथ बैठकर भोजन किया था। प्रधानमंत्री देश की हर अधिकारी, कर्मचारी, बिजनेसमैन व आम व्यक्ति को संदेश देना चाहते हैं कि वह इस समाज को अपने साथ रखें।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाज के इस वर्ग के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इन्हें अपने अधिकारों और योजनाओं का पता नहीं है। इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कैंप लगाकर इन्हें जागरूक करें और उनकी योजनाओं के बारे में इन्हें बताएं। एक शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह 2019 में शिवरमैन देवराज की मौत के मामले में उनके परिजनों को 30 लाख रुपए की राशि दें। साथ ही उन्हें एट्रोसिटी का पैसा भी दिया जाए। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने इस कार्रवाई के लिए एक महीने का समय मांगा है। यमुनानगर के सीवर मैन देवराज की 2019 में उस समय मौत हो गई थी जब वह गहरे सीवर की सफाई करने के लिए गटर में उतरा और गटर में ही दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। तब से सफाई कर्मचारी यूनियन एवं उनके परिवार आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगा रहा था।

उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग को भी शिकायत की थी। नगर निगम के कमिश्नर आयुष सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए हैं जिनका पालन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीवर मैन अथवा गटर मैन शब्द अच्छा नहीं है। वह सरकार को सुझाव देंगी कि स्वच्छता सैनिक, स्वच्छता मित्र, सफाई मित्र तथा सफाई कर्मचारी का नाम सीवरमैन को दिया जाए। उन्होंने कहा कि इनके सुरक्षा को लेकर एवं अन्य सुविधाएं इन्हें दी जानी चाहिए।

Advertisement
×