Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: ऐलनाबाद के पैंतालिसा क्षेत्र के 45 गांवों में जल संकट, लोग टैंकरों से पानी मंगाने के मजबूर

Water Crisis: लोग बोले- हर घर नल तो है लेकिन उनमें जल नहीं है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सूखा पड़ा जलाशय। निस
Advertisement

ऐलनाबाद, 26 अप्रैल (निस)

Water Crisis: राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पैंतालिसा क्षेत्र के 45 गांवों में लंबी नहरबंदी के कारण भयंकर गर्मी में पेयजल संकट गहरा गया है। लगभग सभी गांवों में जल घर की डिग्गियों में पानी खत्म हो गया है इनमें पानी नहीं होने के कारण घरों में पानी सप्लाई ठप है।

Advertisement

ग्रामीण नलकूपों का खारा पानी पीने को मजबूर है और वह भी 700 से 800 रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से खरीदकर पी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम हर घर नल, हर घर जल खाली ढकोसला बनकर रह गई है। इनका कहना है कि हर घर नल तो है लेकिन उनमें जल नहीं है।

करीब 1 महीने से नहरबंदी के कारण 45 सा क्षेत्र के गुसाईआना, कुम्हारिया, हजीरा, जसानिया, गंजा रुपाणा, कागदाना, गिगोरानी, खेड़ी, राजपुरा साहनी, जोडकिया, रामपुर बगड़िया, चाहर वाला, जोगीवाला, जमाल, कुतियाना, बरासरी, रूपावास, रायपुर, ढूकड़ा, नाथूसरी चोपटा सहित आसपास के गांवों में जल घरों की डिग्गियां खाली पड़ी है। इस भयंकर गर्मी में ग्रामीणों को पीने के पानी की कमी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर जन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नहरों में पानी छोड़ दिया गया है और पानी आते ही डिग्गियां भरकर सप्लाई शुरू की जाएगी।

ग्रामीण जगदीश, महेंद्र सिंह, राजकुमार, महावीर, विमला देवी, सुनीता, संतोष ने बताया की इस समय खेतों में काम का समय चल रहा है और भयंकर गर्मी में पीने के पानी की कमी एक गंभीर समस्या बनी हुई है खेतों में काम करके लौटकर आने के बाद घरों में पानी नहीं मिलता है ऐसे में बाहर से टैंकर मंगवाना पड़ता है उसमें भी ट्यूबवेल का खारा पानी मिल रहा है । जिससे लगातार बीमारियां बढ़ती जा रही है और 700 से 800 प्रति टैंकर के हिसाब से मंगवाया जा रहा है।

पैंतालिसा क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या एक गंभीर मुद्दा, विधानसभा में भी गूंजा

पैंतालिसा क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या एक गंभीर मुद्दा है, खासकर गर्मियों में। इस समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानी हर बार झेलनी पड़ती है। अब गर्मी बढ़ने के साथ पीने के पानी की समस्या है। नहरों में पानी की लंबी नहरबंदी के कारण ये समस्या आ रही है। ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने पानी की समस्या का मुद्दा विधानसभा सत्र में भी उठाया था।

वहीं शेरांवाली नहर में एक मई को पानी छोड़े जाने की उम्मीद है। इस नहर में पानी नहीं होने से कैंरावाली, दड़बा कलां, मानक दिवान, रंधावा, निर्बाण, शेरांवाली कर्मशाना, बकरियावाली मोडिया, माधोसिंघाना समेत अन्य गांवों में पानी की समस्या चल है। गांवों में करीबन एक पखवाड़ा से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। इससे लोगों को पानी खरीद कर टेंकरों से मांगवा कर पीना पड़ रहा है।

चौपटा क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या एक गंभीर मुद्दा है, खासकर गर्मियों में। इस समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब गर्मी बढ़ने के साथ पीने के पानी की समस्या भी होने लगी है। नहरों में पानी की लंबी नहरबंदी के कारण ये समस्या आ रही है।

पेयजल केंद्र में पानी के स्टॉक की व्यवस्था नहीं

पैंतालिसा क्षेत्र के लगभग गांवों में पेयजल केंद्र बने हुए हैं। पेयजल केंद्रों में पानी स्टॉक की ज्यादा व्यवस्था नहीं है। इससे लंबे समय तक नहरों में पानी की बंदी के चलते स्टॉक लगभग गांवों के खत्म हो गया है। कई गांवों में ट्यूबवेल के पानी की सप्लाई की जा रही है। वहीं जहां ट्यूबवेल की व्यवस्था नहीं है। उन गांवों के अंदर पेयजल सप्लाई नहीं की जा रही है। ऐसे में गांवों के ग्रामीण टेंकरों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बूझा रहे हैं।

टेल पर पड़ने वाले गांवों में ज्यादा परेशानी

चौपटा क्षेत्र के नहरों में टेल पर पड़ने वाले गांवों में गर्मी के अंदर हमेशा पीने के पानी की समस्या रहती है। क्योंकि नहरों के टेल तक पानी नहीं पहुंचता है। क्षेत्र के गांव खेड़ी, गुसाईआना, कुताना, जमाल, वरूवाली, ढूकड़ा व गुडियाखेड़ा, रायपुर, बरासरी व अन्य गांवों में हमेशा पानी की किल्लत रहती है। मौजूदा समय में पीने के पानी की सभी गांवों में समस्या है।

टैंकरों से खरीद कर पी रहे हैं पानी

गांवों में पेयजल सप्लाई पर्याप्त नहीं हो रही है। ऐसे में गांवों के अंदर पेयजल सप्लाई नहीं होने पर टैंकरों से पानी खरीद कर पी रहे हैं। टैंकर पानी का 700 से 800 रुपये का दे रहे हैं। ग्रामीण प्रहलाद सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है। अभी खेतों में कटाई कढ़ाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में पानी की ज्यादा जरूरत पड़ रही है, जबकि पीने के पानी के लिए लोग भटक रहे हैं।

वरूवाली नहर में आया पानी, शेरांवाली नहर में इस दिन आएगा पानी

सिंचाई विभाग ने चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली वरूवाली नहर में शनिवार सुबह पानी छोड़ दिया। नहर में पानी छोड़ जाने से चौपटा क्षेत्र के गांव माखोसरानी, लुदेसर, रूपावास, रायपुर, ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, वरूवाली सहित अन्य गांवों को फायदा मिलेगा। इन गांवों में पानी की बहुत ही किल्लत चल रही थी।

पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी

जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ संदीप मेहता का कहना है कि लंबी नहरबंदी के कारण गांवों में बनी जल घर की डिग्गियो में पानी की कमी आई है । फिर भी गांवों में पानी की किल्लत न हो इसके लिए व्यवस्था के अनुसार सप्लाई दी गई है। अभी नहरों में पानी आ गया है और जल्दी ही पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।

Advertisement
×