Haryana News : सौंध गांव के सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों में विटामिन ए की कमी से मचा हड़कंप
होडल बलराम बंसल (निस)
Haryana News : उपमंडल होडल के अंतर्गत आने वाले सौंध गांव के सीनियर सेकंडरी विद्यालय में विद्यार्थियों की आंखों की जांच के दौरान उनमें विटामिन ए की कमी पाए जाने से हड़कंप मच गया है।
सौंध गांव के सीनियर सेकंडरी विद्यालय में आंखों की जांच का एक शिविर लगाया गया था, जिसमें विद्यार्थियों की आंखों की जांच मां फूलवती आई हॉस्पिटल होडल के डॉक्टर प्रवीण गर्ग के द्वारा की गई थी। विद्यार्थियों की आंखों की जांच के दौरान अनेकों विद्यार्थियों में विटामिन ए की कमी पाई गई थी, जिससे विद्यार्थियों की पुतली के पास दाग बन गए थे।
डॉक्टर प्रवीण गर्ग ने बताया कि खानपान की कमी की वजह से विटामिन ए की कमी विद्यार्थियों में पाई गई है। उन्होंने कहा कि यह एक चिंताजनक विषय है। अगर इस कमी को दूर नहीं किया गया तो इससे विद्यार्थियों की आंखों की रोशनी भी जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से विटामिन ए की कमी को दूर करने के लिए दवाई लेने के लिए कहा।
जिला उपायुक्त डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ के संज्ञान में यह बात लाई जाने पर उन्होंने कहा कि सौंध गांव में विटामिन ए की जांच के लिए एक शिविर को लगाया जाएगा। इसके लिए सीएमओ पलवल को आदेश प्रदान कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्यार्थियों के साथ ही नागरिकों की भी आंखों की जांच करके जिनमें विटामिन ए की कमी पाई जाती है उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा।