Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

haryana news : विज का चैलेंज अम्बाला छावनी जैसा चुनाव पूरे देश में नहीं लड़ा गया

अम्बाला, 23 नवंबर (हप्र) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अम्बाला छावनी में विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ा और चुनाव प्रचार के दौरान किसी सभा, मीटिंग व भाषण में कोई राष्ट्रीय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 23 नवंबर (हप्र)

Advertisement

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अम्बाला छावनी में विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ा और चुनाव प्रचार के दौरान किसी सभा, मीटिंग व भाषण में कोई राष्ट्रीय या प्रदेश स्तरीय मुद्दा नहीं उठाया। उन्होंने चुनाव प्रचार में हर जगह विकास की बात कही। विज ने कहा कि मैं देखना चाहता था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में काम करने की कितनी कद्र है। मैंने चुनाव में कोई राष्ट्रीय नेता नहीं बुलाया जबकि कई स्थानों पर राष्ट्रीय नेता चुनाव प्रचार के लिए तीन-तीन बार आए। इस बार नीतिगत तरीके से मैंने चुनाव लड़ा व चुनाव में स्थानीय मुद्दों को ही घोषणापत्र में उठाया। मुझे अम्बाला छावनी में करवाए गए विकास कार्यों पर पूरा भरोसा था और मैंने कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं की। अनिल विज शुक्रवार देर शाम छावनी में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘मैनें पहले सोच लिया था कि मैं जो दिन-रात काम कर रहा हूं, मैं देखू कि मेरे मरने की यह शहर कीमत डालता है या नहीं। हो सकता है कि इस चुनाव में इस वजह से मैं हार भी जाता, लेकिन यह जानना बहुत जरूरी था। मैंने कोरे काम के सिर पर चुनाव लड़ा, एक पेड वर्कर तक मेरे पास नहीं था। सारे हिंदुस्तान में मैं चैलेंज करके कह सकता हूं कि ऐसा चुनाव कहीं नहीं लड़ा गया होगा। मैंने बहुत आराम से योजनाबद्ध तरीके से चुनाव लड़ा।’

ऊर्जा व परिवहन मंत्री ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव बहुत चुनौतीपूर्ण था और कई ताकतें मिलकर हमें हराना चाहती थीं, लेकिन लोगों की ताकत ने उन्हें पछाड़ दिया। हरियाणा में तीसरी बार हमारी सरकार बनी है। जो हवा चल रही थी हम उसके खिलाफ आगे बढ़े। कांग्रेस के लोग रोज मुख्यमंत्री बनकर सोते थे और उन्होंने तो मंत्रालय तक बांट दिए थे। अनिल विज ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार दिल्ली तक कामीडिया अम्बाला छावनी में बैठा था।

Advertisement
×