Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : रेफर मुक्त फरीदाबाद के धरने पर 13 वें दिन करवाया मुंडन

फरीदाबाद, 15 दिसंबर (हप्र) रेफर मुक्त फरीदाबाद के धरना स्थल पर आज 13 वें दिन में धरनारत समाजसेवी सतीश चोपड़ा ने मुंडन करवाकर रोष जताया। इस मौके पर सभी समर्थन देने आए लोगों को मुंडन का भोज भी करवाया गया।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में रविवार को रेफर मुक्त फरीदाबाद के धरने में 13वें दिन भी सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा मुंडन करवाते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 15 दिसंबर (हप्र)

रेफर मुक्त फरीदाबाद के धरना स्थल पर आज 13 वें दिन में धरनारत समाजसेवी सतीश चोपड़ा ने मुंडन करवाकर रोष जताया। इस मौके पर सभी समर्थन देने आए लोगों को मुंडन का भोज भी करवाया गया। धरने पर बैठे सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि आज धरने को 13 दिन हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी धरनास्थल पर बैठे लोगों से बात करने के लिए नहीं आ रहे हैं। रेफर मुक्त धरने को अब तक 102 सामाजिक संस्थाएं अपना समर्थन दे चुकी हैं। आगे भी समर्थन देने वालों का कारवां बढ़ेगा। युवा शक्ति के साथ-साथ महिला शक्ति व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी दिन और रात धरना दे रहे हैं।

Advertisement

चोपड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी की गलत नीतियों को लेकर आज 13वें दिन उन्होंने अपना मुंडन करवाया है तथा सभी लोगों को भोज भी करवाया। चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी सरकार सिविल अस्पताल बादशाह खान को रेफर मुक्त किया जाए। गांव छांयसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में तीन करोड़ रूपए सैलरी के रूप में बांटे जा रहे हैं। इस मेडिकल कालेज में आईपीडी सेवाएं शुरू की जाए साथ ही ट्रामा सेंन्टर बनवाया जाए और सिविल अस्पताल के निजी लैबों, निजी एक्सरे सेंटर व निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के प्रतिनिधि घूमते रहते हैं। इस दौरान महेश हिन्दू, रामफल जांगड़ा, अवधेश कुमार ओझा, नरेश मेंहदीरत्ता, कमल सिंह तंवर, अभिषेक गोस्वामी, संतोष यादव, वरूण श्योकंद, हेमलता शर्मा, दीपक शक्ति, मनोज कोहली, योगेश कोहली, परविन्दर राजपाल, नरेश वैष्णव, जसंवत पंवार, राकेश उर्फ रक्कू, प्रीतपाल सिंह, संजय पाल, सविता बग्गा, परमजीत कौर, जगजीत कौर, संजय अरोड़ा, सोनू सलूजा, के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×