Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : डिजिटल चोरों की अब खैर नहीं... साइबर क्राइम रोकने व रिकवरी में हरियाणा पुलिस अव्वल

देशभर के सामने पेश की नजीर, आधी रह गई ठगी की रकम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 18 मई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Haryana News : हरियाणा पुलिस ने साइबर क्राइम रोकने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। इसके नतीजे भी अब सामने आ रहे हैं। पिछले एक साल यानी अप्रैल-2024 से अप्रैल-2025 की अवधि में पुलिस की साइबर ब्रांच का प्रदर्शन देशभर में मॉडल बनकर उभरा है। साइबर अपराधों की रोकथाम, ठगों की गिरफ्तारी और पीड़ितों को धनवापसी दिलाने संबंधी मामलों में राज्य ने असाधारण सफलता प्राप्त की है।

Advertisement

जनवरी से अप्रैल-2024 की तुलना में अप्रैल-2025 में ठगी गई कुल राशि 71.6 करोड़ से घटकर 35.5 करोड़ रुपये रह गई। रिकवरी के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। अप्रैल-2024 में केवल 19.5 प्रतिशत राशि ही वापस मिल पाई थी। वहीं अप्रैल-2025 में यह दर बढ़कर 38.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है जोकि लगभग दोगुनी है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को यहां बताया कि हरियाणा का यह प्रदर्शन केवल आंकड़ों की बात नहीं है, यह उस दृष्टिकोण का परिचायक है जिसमें साइबर अपराध से निपटना मिशन मोड में लिया गया।

हमारी टीमों ने समय रहते कार्रवाई की। तकनीक का विवेकपूर्ण प्रयोग किया और आम नागरिकों को जोड़कर साइबर सुरक्षा की एक नई संस्कृति स्थापित की है। आज पुलिसिंग केवल भौतिक उपस्थिति तक सीमित नहीं रह गई है। साइबर डोमेन में रोकथाम और रिकवरी दोनों ही पुलिस की सफलता के नए मापदंड बन चुके हैं। सितंबर-2023 से अप्रैल-2025 तक की अवधि में हरियाणा की साइबर जांच प्रणाली ने उल्लेखनीय प्रगति की। पहले केवल 24 प्रतिशत ठगी गई राशि ही केस में ट्रेस होकर सामने आती थी। अब यह आंकड़ा बढ़कर 64 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

यह 2.7 गुना यानि 166 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि है, जो हरियाणा की साइबर इकाई की तकनीकी दक्षता और जांच के स्तर को दर्शाता है। इसी अवधि में औसत दैनिक गिरफ्तारी दर लगभग दोगुनी हो गई। मोबाइल नंबर ब्लॉकिंग और आईएमईआई नंबर ब्लैकलिस्टिंग की कार्यवाही में भी रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई। इनमें क्रमशः 3.5 गुना और दो गुना वृद्धि दर्ज की गई। बैंक खातों की त्वरित फ्रीजिंग ने भी धोखाधड़ी के ट्रांजेक्शनों पर त्वरित रोक लगाने में बड़ी भूमिका निभाई।

जनवरी से अप्रैल-2025 तक की चार महीनों की अवधि में भी हरियाणा पुलिस ने प्रभावशाली उपलब्धियां हासिल की हैं। रिकवरी दर 18 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गई है। मोबाइल नंबरों की ब्लॉकिंग 6.6 गुना बढ़कर 12 हजार 482 तक और आईएमईआई ब्लैकलिस्टिंग 9 गुना बढ़कर 1 हजार 355 तक पहुंची है। इसी दौरान जागरूकता कार्यक्रमों की संख्या 182 से बढ़कर 335 हो गई। इनमें भाग लेने वाले नागरिकों की संख्या 45 हजार 920 से बढ़कर 67 हजार 144 हो गई है। यह 46 प्रतिशत की वृद्धि है।

फरवरी-2025 से लेकर अप्रैल तक म्यूल अकाउंट टारगेट टीम ने 2054 मल्टीपल रिपोर्टिड बैंक खातों को ब्लॉक करवाया और उनमें 20.45 करोड़ रूपए होल्ड किए। इन्ही बैंक खातों से लिंक 2009 मोबाइल नंबरो को ब्लॉक करवाया। इसके अलावा, फेक वैबसाइट्स तथा साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाली मोबाइल एप्लीकेशन को ब्लॉक करने के लिए भी साइबर शाखा में एक यूआरएल हंटिग टीम स्थापित की गई है जिसने पिछले 2 माह में ऐसे 355 वैबसाइट्स व एप्पीकेशन/सोशल मीडिया अकाउंटस को ब्लॉक किया है।

Advertisement
×